नई दिल्ल: भारत में पाकिस्तान के उच्चायुक्त अब्दुल बासित ने सोमवार को शांति और स्थिरता के एक नए युग का आह्वान किया और कहा कि उनका देश बातचीत के जरिए भारत के साथ जम्मू एवं कश्मीर विवाद सुलझाने का इच्छुक है। प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के दृष्टिकोण 'विकास के लिए शांति और शांति के लिए विकास' की तर्ज पर पाकिस्तान बातचीत के जरिए भारत के साथ सभी मुद्दे सुलझाना चाहता है, जिसमें जम्मू एवं कश्मीर विवाद भी शामिल है।
बासित ने यहां उच्चायोग में बोलते हुए द्विपक्षीय संबंधों को सामान्य करने और शांति व स्थिरता का एक नया युग शुरू करने की जरूरत पर जोर दिया, ताकि दोनों देश इस क्षेत्र में खड़ी चुनौतियों से निपटने में और वैश्वीकरण द्वारा पैदा हुए अपार अवसरों का दोहन करने में सक्षम हो सकें।
उच्चायोग द्वारा जारी बयान के मुताबिक, उन्होंने शांति को भारत और पाकिस्तान के आपसी हितों के लिए महत्वपूर्ण बताया।
कश्मीर के अलगाववादी नेता मीरवाइज उमर फारुख ने रविवार को पाकिस्तान के राजूदत बासित के नई दिल्ली स्थित आवास पर उनसे मुलाकात की, जहां उन्होंने भारत-पाकिस्तान संबंधों और जम्मू एवं कश्मीर में एक नई शुरुआत पर चर्चा की।