Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. पाकिस्तान ने लगातार तीसरे दिन संघर्ष विराम का किया उल्लंघन, एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल

पाकिस्तान ने लगातार तीसरे दिन संघर्ष विराम का किया उल्लंघन, एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि रविवार देर शाम कस्बा सेक्टर में जमालउद्दीन नामक व्यक्ति के पास एक मोर्टार फटा जिससे उसके सीने में छर्रे लगे। 

Reported by: Bhasha
Published : December 01, 2019 23:06 IST
Ceasefire violation
Image Source : ANI (FILE) पाकिस्तान ने लगातार तीसरे दिन संघर्षविराम का किया उल्लंघन, एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल

जम्मू। पाकिस्तानी सेना ने रविवार को जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा से लगे दो सेक्टरों में अग्रिम चौकियों और गांवों को निशाना बनाया जिसमें 65 वर्ष का एक आम नागरिक गंभीर रूप से घायल हो गया। यह जानकारी अधिकारियों ने दी। पाकिस्तान द्वारा पिछले तीन दिनों में सीमावर्ती जिले में संघर्षविराम उल्लंघन किए जाने की यह तीसरी घटना है। भारतीय सेना की ओर से की गई प्रभावी जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तानी सेना के दो अधिकारियों के घायल होने की खबर है।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि रविवार देर शाम कस्बा सेक्टर में जमालउद्दीन नामक व्यक्ति के पास एक मोर्टार फटा जिससे उसके सीने में छर्रे लगे। अधिकारी ने बताया कि व्यक्ति की हालत नाजुक होने के चलते उसे विशेष इलाज के लिए जम्मू में राजकीय मेडिकल कालेज अस्पताल भेजा गया। रक्षा प्रवक्ता ने कहा, “शाम करीब चार बजे पाकिस्तान की तरफ से बिना किसी उकसावे के शाहपुर और कस्बा सेक्टरों में छोटे हथियारों से गोलीबारी के साथ ही मोर्टार दागे गए।” उन्होंने कहा कि भारतीय सेना ने प्रभावी जवाबी कार्रवाई की और अंतिम जानकारी मिलने तक दोनों तरफ से गोलाबारी जारी थी।

पाकिस्तान के इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) महानिदेशक मेजर जनरल आसिफ गफूर ने एक ट्वीट में कहा कि भारतीय सेना द्वारा नियंत्रण रेखा से लगे रखचिकरी और रावलकोट सेक्टरों में की गई गोलीबारी में पाकिस्तानी सेना के दो अधिकारी घायल हो गए। पाकिस्तान ने शनिवार को शाहपुर और किरनी सेक्टरों को निशाना बनाया था जबकि इससे एक दिन पहले उसने बालाकोट सेक्टर में एक घंटे तक छोटे हथियारों से गोलीबारी के साथ ही मोर्टार दागे थे।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement