Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. कश्मीरी युवाओं को सोशल मीडिया के सहारे आतंक की राह पर लाने की कोशिश में पाक: सेना

कश्मीरी युवाओं को सोशल मीडिया के सहारे आतंक की राह पर लाने की कोशिश में पाक: सेना

पाकिस्तान ने भारत में आतंकी गतिविधियों को जारी रखने के लिए समय-समय पर अपनी रणनीति में बदलाव किया है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: February 08, 2019 8:54 IST
Pakistan using social media to mobilise Kashmiri youth toward terrorism, says Army- India TV Hindi
Pakistan using social media to mobilise Kashmiri youth toward terrorism, says Army | PTI Representational

उधमपुर: पाकिस्तान ने भारत में आतंकी गतिविधियों को जारी रखने के लिए समय-समय पर अपनी रणनीति में बदलाव किया है। फिलहाल उसके निशाने पर कश्मीरी युवा हैं जिन्हें आतंकवाद की राह पर लाने के लिए यह देश सोशल मीडिया को हथियार के तौर पर इस्तेमाल कर रहा है। उत्तरी कमान के जनरल अफसर कमांडिंग इन चीफ लेफ्टिनेंट रणबीर सिंह ने इस बारे में जानकारी देते हुए गुरुवार को बताया कि पाकिस्तानी सेना जम्मू-कश्मीर के युवाओं को आतंकवाद की ओर खींचने के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर रही है।

सिंह ने यह भी कहा कि पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर और पाकिस्तान में आतंकवाद के बुनियादी ढांचे अब भी बने हुए हैं। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान कश्मीर में शांति और स्थायित्व को बिगाड़ने के लिए जनमत को बदलने के लिए चर्चा और विमर्श विकसित करने की कोशिश कर रहा है। उन्होंने कहा, ‘यह हमारे लिए चिंता का विषय है। हमारा ध्यान इस पर है।’ सिंह ने कहा कि पाकिस्तानी सेना घाटी के युवाओं को आतंकवाद से जोड़ने के लिए सोशल मीडिया के मंचों का इस्तेमाल कर रही है।

उन्होंने उधमपुर में कहा, ‘कट्टरपंथ फैलाया जाना न केवल भारत में बल्कि पूरी दुनिया में चिंता का एक विषय है।’ मीडिया में ऐसी रिपोर्ट्स आती रहती हैं जिनमें पाकिस्तान ने कश्मीरी युवाओं को आतंकवाद की तरफ आकर्षित करते हुए पैसों का इस्तेमाल किया हो। यहां तक कि कश्मीर में पत्थरबाजों के लिए भी पाकिस्तानी फंडिंग की खबरें आती रही हैं। ऐसे में सोशल मीडिया के जरिए कश्मीरी युवाओं को फंसाने की पाकिस्तानी साजिश उसकी रणनीति में बदलाव का संकेत दे रही है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement