Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. सीजफायर उल्लंघन पर पाकिस्तान ने भारतीय डिप्टी हाईकमिश्नर को तलब किया

सीजफायर उल्लंघन पर पाकिस्तान ने भारतीय डिप्टी हाईकमिश्नर को तलब किया

पाकिस्तान लाइन ऑफर कंट्रोल पर हाल में सीजफायर उल्लंघन को लेकर शनिवार को भारतीय डिप्टी हाईकमिश्नर को तलब किया। पाकिस्तान के मुताबिक संघर्ष विराम की हाल की घटनाओं में पाकिस्तान के दो नागरिकों की मौत हो गई जबकि तीन अन्य घायल हो गए।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: July 08, 2017 19:27 IST
LoC- India TV Hindi
LoC

इस्लामाबाद: पाकिस्तान लाइन ऑफ कंट्रोल पर हाल में सीजफायर उल्लंघन को लेकर शनिवार को भारतीय डिप्टी हाईकमिश्नर को तलब किया। पाकिस्तान के मुताबिक संघर्ष विराम की हाल की घटनाओं में पाकिस्तान के दो नागरिकों की मौत हो गई जबकि तीन अन्य घायल हो गए। 

पाकिस्तान के विदेश कार्यालय ने एक वक्तव्य जारी कर कहा कि महानिदेशक मोहम्मद फैजल (दक्षिण एशिया और दक्षेस) ने भारत के उप उच्चायुक्त जे. पी. सिंह को तलब किया और भारतीय सेना द्वारा शनिवार को चिरिकोट और सतवाल सेक्टरों में 'बिना उकसावे के' किए गए संघर्षविराम उल्लंघन की निंदा की। भारतीय उप-उच्चायुक्त से कहा गया कि नागरिकों को 'जानबूझकर' निशाना बनाना निंदनीय है और अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकारों एवं नियमों के खिलाफ है।

भारतीय उप-उच्चायुक्त से कहा गया कि भारत संघर्षविराम को लेकर 2003 में हुई संधि का सम्मान करे तथा मामले की जांच करे और नियंत्रण रेखा पर शांति कायम करे।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement