Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. आडवाणी के लिए आया पाकिस्तान से पवित्र जल

आडवाणी के लिए आया पाकिस्तान से पवित्र जल

नई दिल्ली: पाकिस्तान ने प्रसिद्ध कटासराज मंदिर के पवित्र सरोवर का एक घड़ा पवित्र जल भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी को भेजा है। इसे पाकिस्तान की ओर से सद्भावना जाहिर करने के कदम के

Agency
Updated : May 09, 2015 8:00 IST
आडवाणी के लिए आया...
आडवाणी के लिए आया पाकिस्तान से पवित्र जल

नई दिल्ली: पाकिस्तान ने प्रसिद्ध कटासराज मंदिर के पवित्र सरोवर का एक घड़ा पवित्र जल भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी को भेजा है। इसे पाकिस्तान की ओर से सद्भावना जाहिर करने के कदम के तौर पर देखा जा रहा है।

आडवाणी ने साल 2005 में पाकिस्तानी पंजाब सूबे के चकवाल जिले में स्थित कटासराज मंदिर के रिनोवेशन का काम शुरू करने के लिए वहां की यात्रा की थी। मंदिर के 'अमर कुंड: पवित्र सरोवर' से एक घड़ा पवित्र जल आडवाणी को भारत में पाकिस्तान के उच्चायुक्त अब्दुल बासित ने कल भेजा।

साल 2005 में पाकिस्तान सरकार ने देश में स्थित कटास राज मंदिर के रिनोवेशन के लिए आयोजित एक कार्यक्रम में आडवाणी को मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया था।

आडवाणी तब भाजपा अध्यक्ष थे। पार्टी के एक वक्तव्य में बताया गया कि तब से आडवाणी चल रहे कार्य की प्रगति के बारे में पाकिस्तान से आने वाले हर महत्वपूर्ण व्यक्ति से पूछताछ करते रहे हैं।

ऐसा कहा जाता है कि पांचों पांडव भाई अपने वनवास के दौरान 14 में से चार साल इसी मंदिर में ठहरे थे। हिंदू पौराणिक कथा के अनुसार मंदिर के भीतर का सरोवर शिव के आंसुओं से बना था और ऐसा समझा जाता है कि अपनी पत्नी सती की मृत्यु के बाद शिव ने ये आंसू बहाए थे।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement