जम्मू: पाकिस्तान सीमा पर अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है और लगातार गोलीबारी कर रहा है। शनिवार को जम्मू एवं कश्मीर में नियंत्रण रेखा (LOC) पर भारत और पाकिस्तान की सेनाओं के बीच गोलीबारी हुई। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तान सेना ने पुंछ जिले के दिगवर सेक्टर में भारतीय चौकियों पर अकारण गोलीबारी शुरू कर दी। सूत्रों ने कहा, ‘उन्होंने छोटे और स्वचालित हथियारों से भारतीय चौकियों पर गोलीबारी शुरू की। हमारी सेना ने इसका मुंहतोड़ जवाब दिया। इस दौरान हमारी ओर से कोई हताहत नहीं हुआ।’
इससे पहले पाकिस्तान ने भारत की तरफ से एक भी सर्जिकल स्ट्राइक किए जाने की सूरत में ‘10 सर्जिकल स्ट्राइक’ करने की धमकी दी। परमाणु हथियारों से संपन्न दोनों पड़ोसी देशों के बीच वाकयुद्ध का यह ताजा मामला है। सेना की इंटर सर्विसेज के जनसंपर्क विभाग के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर ने लंदन में मीडिया से बातचीत के दौरान यह बयान दिया जहां वह पाकिस्तान के सैन्य प्रमुख कमर जावेद बाजवा के साथ एक दौरे पर गए हुए हैं।
रेडियो पाकिस्तान ने गफूर के हवाले से कहा, ‘अगर भारत पाकिस्तान के भीतर सर्जिकल स्ट्राइक करने की हिमाकत करता है तो उसे प्रतिक्रिया में 10 सर्जिकल स्ट्राइक का सामना करना होगा।’ उन्होंने यह भी कहा, ‘जो हमारे खिलाफ किसी भी तरह की दुर्घटना को अंजाम देने के बारे में सोच रहे हैं उन्हें पाकिस्तान की क्षमताओं को लेकर अपने दिमाग में कोई शक नहीं रखना चाहिए।’ आपको बता दें कि पाकिस्तान की नापाक हरकतों के कारण भारत के साथ इसके रिश्ते पिछले काफी समय से तनावपूर्ण रहे हैं।