Saturday, January 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. इमरान खान ने PM मोदी को लिखा पत्र, कहा- बातचीत के लिए अनुकूल माहौल बनाना जरूरी

इमरान खान ने PM मोदी को लिखा पत्र, कहा- बातचीत के लिए अनुकूल माहौल बनाना जरूरी

इमरान खान ने यह पत्र पाकिस्तान दिवस के मौके पर पिछले सप्ताह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उन्हें भेजी गई बधाइयों के जवाब में लिखा है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : March 30, 2021 23:41 IST
इमरान खान ने PM मोदी को लिखा पत्र, कहा- बातचीत के लिए अनुकूल माहौल बनाना जरूरी
इमरान खान ने PM मोदी को लिखा पत्र, कहा- बातचीत के लिए अनुकूल माहौल बनाना जरूरी

इस्लामाबद/नई दिल्ली: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (Pakistan PM Imran Khan) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) को एक पत्र लिख कर कहा है कि जम्मू-कश्मीर मुद्दा सहित दोनों देशों के बीच लंबित सभी मुद्दों का समाधान करने को लेकर सार्थक और नतीजे देने वाली वार्ता के लिए अनुकूल माहौल बनाना जरूरी है। इमरान खान ने यह पत्र पाकिस्तान दिवस के मौके पर पिछले सप्ताह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उन्हें भेजी गई बधाइयों के जवाब में लिखा है। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने पत्र में कहा था कि पाकिस्तान के साथ भारत सौहार्द्रपूर्ण संबंधों की आकांक्षा करता है, लेकिन विश्वास का वातावरण, आतंक और बैर रहित माहौल इसके लिए ‘अनिवार्य’ है। प्रधानमंत्री मोदी के पत्र के जवाब में इमरान खान ने उनका शुक्रिया अदा किया और कहा कि पाकिस्तान के लोग भारत सहित सभी पड़ोसी देशों के साथ शांतिपूर्ण सहयोगी संबंध की आकांक्षा करते हैं। 

पीएम मोदी द्वारा पत्र में आतंक मुक्त माहौल का जिक्र करने पर इमरान खान ने कहा कि शांति तभी संभव है, अगर कश्मीर जैसे सभी लंबित मुद्दों का समाधान हो जाए। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने 29 मार्च को लिखे पत्र में कहा, ‘‘हम इस बात से सहमत हैं कि खासतौर पर जम्मू-कश्मीर विवाद जैसे भारत और पाकिस्तान के बीच लंबित सभी मुद्दों के समाधान पर दक्षिण एशिया में टिकाऊ शांति एवं स्थिरता निर्भर करती है।’’ 

इमरान खान ने अपने पत्र में कहा कि सार्थक और नतीजे देने वाली बातचीत के लिए अनुकूल माहौल बनाना जरूरी है। उन्होंने कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में भारत के लोगों को शुभकमानाएं भी दीं। गौरतलब है कि हाल ही में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री और सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा ने भारत की तरफ शांति का हाथ बढ़ाते हुए कहा था कि वक्त आ गया है कि दोनों पड़ोसी देश अतीत को भुला दें और आगे बढ़ें।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement