Thursday, December 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. पाकिस्तान ने नवजोत सिंह सिद्धू को फोन पर भेजा न्योता, करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन समारोह में बुलाया

पाकिस्तान ने नवजोत सिंह सिद्धू को फोन पर भेजा न्योता, करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन समारोह में बुलाया

पाकिस्तान ने नवजोत सिंह सिद्धू को करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन समारोह में आने का न्योता दिया है। पाकिस्तान के सांसद फैसल जावेद खान ने प्रधानमंत्री इमरान खान के निर्देश पर नवजोत सिंह सिद्धू से फोन पर बात की ऐर उन्हें समारोह के लिए पाकिस्तान बुलाया।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : October 30, 2019 23:56 IST
Pakistan invites Navjot Singh Sidhu on Kartarpur Corridor opening Ceremony
Image Source : PTI Pakistan invites Navjot Singh Sidhu on Kartarpur Corridor opening Ceremony (File Photo)

नई दिल्ली: पाकिस्तान ने नवजोत सिंह सिद्धू को करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन समारोह में आने का न्योता दिया है। पाकिस्तान के सांसद फैसल जावेद खान ने वहां के प्रधानमंत्री इमरान खान के निर्देश पर नवजोत सिंह सिद्धू से फोन पर बात की ऐर उन्हें समारोह के लिए पाकिस्तान बुलाया। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी (PTI) की ओर से यह जानकारी दी गई है।

बता दें कि यह कॉरिडोर करतारपुर स्थित दरबार साहिब को पंजाब के गुरदासपुर जिले के डेरा बाबा नानक से जोड़ेगा जिससे भारतीय श्रद्धालु वीजा मुक्त आवाजाही कर सकेंगे। करतारपुर जाने वाले श्रद्धालुओं को केवल परमिट लेना होगा। भारतीय सिख श्रद्धालुओं के लिए पाकिस्तान इस कॉरिडोर को नौ नवंबर को खोलेगा। वहीं, सिद्धू के अलावा पाकिस्तान पूर्व भारतीय प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को भी पाकिस्तान बुलाने पर विचार कर रहा है।

पाकिस्तान ने नवंबर में होने वाले करतारपुर गलियारे के उद्घाटन समारोह में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को आमंत्रित करने का फैसला किया है। पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने इसकी जानकारी दी है। कुरैशी ने एक टीवी चैनल को बताया, ‘‘करतारपुर गलियारे का उद्घाटन एक बड़ा कार्यक्रम है पाकिस्तान इसकी जोर-शोर से तैयारी कर रहा है। हमने भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को इसमें बुलाने का निर्णय किया है। हम जल्दी ही इस बारे में उन्हें एक औपचारिक पत्र भेजेंगे।’’

उन्होंने कहा कि सिंह सिख समुदाय का प्रतिनिधित्व करते हैं। कुरैशी ने बताया, ‘‘सिख श्रद्धालुओं का स्वागत करके हमें प्रसन्नता होगी, जो गुरु नानक देव के 550 वें प्रकाश पर्व पर करतारपुर आने वाले हैं।’’

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement