नई दिल्ली। पाकिस्तान में स्थित आतंकि ठिकानों पर भारत के हवाई हमले और अब भारतीय सीमा के नजदीक आने वाले पाकिस्तानी लड़ाकू विमान को मार गिराने के बाद पाकिस्तान में हड़कंप मचा हुआ है। पाकिस्तान ने तुरंत प्रभाव से अपने यहां सभी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानों पर रोक लगा दी है।
मिली जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान ने लाहौर, मुल्तान, फैसलाबाद, सियालकोट और राजधानी इस्लामाबाद से सभी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर रोक लगा दी है।
इससे पहले पाकिस्तान ने भारत की सीमा में अपने जो F-16 लड़ाकू विमान भेजे थे उनमें से एक लड़ाकू विमान को भारतीय सेना ने जवाबी कार्रवाई में मार गिराया है। समाचार एजेंसी एएनआई के हवाले से मिली खबर के मुताबिक भारतीय जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तानी लड़ाकू विमान पाकिस्तान की सीमा के 3 किलोमीटर अंदर लामा घाटी में जाकर गिरा है। मिली जानकारी के मुताबिक विमान को नीचे गिरता हुआ देखा गया है जबकि विमान का पायलट इजेक्ट होकर बाहर निकल गया था।