जम्मू-कश्मीर: सीमा पर पाकिस्तान का दुस्साहस, LoC पार कर भारतीय सीमा में घुसा हेलीकॉप्टर
जम्मू-कश्मीर: सीमा पर पाकिस्तान का दुस्साहस, LoC पार कर भारतीय सीमा में घुसा हेलीकॉप्टर
यह हेलीकॉप्टर लाइन ऑफ कंट्रोल (LoC) को पार करके कई किलोमीटर अंदर तक घुस आया था, लेकिन भारतीय सैनिकों द्वारा की गई जोरदार फायरिंग के बाद POK की तरफ भाग गया।
श्रीनगर: पाकिस्तान का एक हेलीकॉप्टर रविवार को भारतीय सीमा में घुस आया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह हेलीकॉप्टर लाइन ऑफ कंट्रोल (LoC) को पार करके कई किलोमीटर अंदर तक घुस आया था, लेकिन भारतीय सैनिकों द्वारा की गई जोरदार फायरिंग के बाद POK की तरफ भाग गया। यह घटना जम्मू-कश्मीर के पुंछ में स्थित गुलपुर सेक्टर की है। बताया जा रहा है कि यह हेलीकॉप्टर लगभग 2 से 2.5 मिनट तक भारतीय सीमा में रहा और इंडियन आर्मी की फायरिंग शुरू होते ही भाग निकला।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस हेलीकॉप्टर के LoC पार करने का मकसद अभी पता नहीं चल पाया है, लेकिन आशंका जताई जा रही है कि यह रेकी के मकसद से आया होगा। बताया जा रहा है कि यह हेलीकॉप्टर करीब 12 बजकर 10 मिनट पर भारतीय सीमा में दाखिल हुआ। हेलीकॉप्टर के नजर आते ही भारतीय सैनिकों ने छोटे हथियारों से उसपर फायरिंग झोंक दी, लेकिन वह इसकी जद में नहीं आ सका। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह हेलीकॉप्टर भारतीय सीमा में 200-250 मीटर अंदर तक घुस आया था।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, आशंका जताई जा रही है कि इस हेलीकॉप्टर ने जासूसी करने के लिए भी LoC को पार करने की हिमाकत की होगी। आपको बता दें कि नियमों के मुताबिक, रोटरी विंग हेलीकॉप्टर लाइन ऑफ कंट्रोल से एक किलोमीटर की दूरी पर, जबकि फिक्स्ड विंग एयरक्राफ्ट 10 किलोमीटर की दूरी पर ही उड़ान भर सकते हैं। बीते कुछ दिनों में सीमा पर अशांति फैली है, और पाकिस्तान की तरफ से कई बार अकारण गोलीबारी की जा चुकी है। ऐसे में माना जा रहा है कि भारतीय पोस्ट्स की रेकी करने के मकसद से हेलीकॉप्टर की यह घुसपैठ हुई हो।
जम्मू-कश्मीर: सीमा पर पाकिस्तान का दुस्साहस, LoC पार कर भारतीय सीमा में घुसा हेलीकॉप्टर
India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्शन