Thursday, December 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. भारतीय हवाई हमलों के बाद पाकिस्तान के पास जवाबी कार्रवाई के सीमित विकल्प

भारतीय हवाई हमलों के बाद पाकिस्तान के पास जवाबी कार्रवाई के सीमित विकल्प

पाकिस्तान सिर्फ अपनी सेना को युद्ध के लिए एकत्र कर बदला ले सकता है, जिसे रात भर में नहीं किया जा सकता। इस तथ्य पर विचार करते हुए कि भारत में कोई आतंकवादी शिविर नहीं है, पाकिस्तान वायुसेना को जवाबी कार्रवाई के लिए काफी साहस की जरूरत होगी।

Reported by: IANS
Published : February 27, 2019 7:08 IST
भारतीय हवाई हमलों के बाद पाकिस्तान के पास जवाबी कार्रवाई के सीमित विकल्प
भारतीय हवाई हमलों के बाद पाकिस्तान के पास जवाबी कार्रवाई के सीमित विकल्प

नई दिल्ली: पाकिस्तान ने भारतीय हवाई हमलों को लेकर चेतावनी दी है कि वह इन हमलों का जवाब देगा, लेकिन भारत का मानना है कि पाकिस्तान के पास जवाब देने के सीमित विकल्प हैं। सूत्रों का कहना है कि भारत का हवाई हमला सिर्फ आतंकवादी ठिकानों पर था और इस बमबारी के दौरान सैन्य प्रतिष्ठानों व नागरिकों को सावधानी के साथ बचाया गया।

Related Stories

पाकिस्तान सिर्फ अपनी सेना को युद्ध के लिए एकत्र कर बदला ले सकता है, जिसे रात भर में नहीं किया जा सकता। इस तथ्य पर विचार करते हुए कि भारत में कोई आतंकवादी शिविर नहीं है, पाकिस्तान वायुसेना को जवाबी कार्रवाई के लिए काफी साहस की जरूरत होगी।

भारत में नागरिक व सैन्य ठिकानों पर हवाई हमले की असामान्य प्रतिक्रिया होगी। भारत ने जो किया है, वह आतंकवादी ढांचे के खिलाफ सख्त कार्रवाई है। विदेश सचिव विजय गोखले ने हवाई हमले की पुष्टि करने के दौरान सिर्फ जैश-ए-मोहम्मद पर ध्यान केंद्रित रखा।

हालांकि, सूत्रों का कहना है कि भारतीय सशस्त्र बलों को पाकिस्तान के किसी प्रतिक्रिया से निपटने के लिए हाई अलर्ट पर रखा गया है। एक अधिकारी ने कहा कि भारतीय प्रतिक्रिया पाकिस्तान प्रायोजित आतंकी हमलों से निपटने को लेकर देश की नीति में एक उल्लेखनीय बदलाव है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement