Tuesday, December 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. ना'पाक' साजिश...कुलभूषण को ईरान से अगवा कर बताया जासूस, दी फांसी की सजा

ना'पाक' साजिश...कुलभूषण को ईरान से अगवा कर बताया जासूस, दी फांसी की सजा

'जाधव कानूनी तौर पर ईरान में बिजनेस करता था लेकिन पाकिस्तान में उसकी मौजूदगी सवाल खड़े करती है। इससे ये शक पैदा होता है कि कहीं उसे ईरान से किडनैप तो नहीं किया गया?’

India TV News Desk
Published : April 11, 2017 7:40 IST

kulbhushan jadhav

kulbhushan jadhav

कुलभूषण को पाकिस्तान ने ईरान से अगवा किया?

भारत सरकार ने कहा, ‘कुलभूषण जाधव यकीनन एक भारतीय नागरिक है और नेवी में अफसर रह चुका है। उसके रिटायर होने के बाद से सरकार के साथ कोई संबंध नहीं है। जाधव जो बातें कह रहा है, उनमें कोई सच्चाई नहीं है। उसने जो भी कहा है, प्रेशर में कहा है। जाधव कानूनी तौर पर ईरान में बिजनेस करता था लेकिन उसे कस्टडी में लेकर दबाव डाला गया है। पाकिस्तान में उसकी मौजूदगी सवाल खड़े करती है। इससे ये शक पैदा होता है कि कहीं उसे ईरान से किडनैप तो नहीं किया गया?’

राजदूत को जाधव से क्यों नहीं मिलने दे रहा पाकिस्तान?

भारत ने इसी सवाल का जवाब तलाशने के लिए पाकिस्तान से एंबेसी के अफसरों की जाधव से मुलाकात कराने की इजाजत मांगी थी लेकिन पाकिस्तान ने भारत की ये मांग ठुकरा दी जबकि पराये मुल्क में भारतीय नागरिक को हिरासत में रखना अपने आप में इंटरनेशनल लॉ का उल्लंघन है। ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यही है कि अगर पाकिस्तान के दावे में दम है तो एंबेसी के किसी अफसर को जाधव तक पहुंचने क्यों नहीं दिया गया।

डिमार्च के मुताबिक, जाधव को किसी भरोसेमंद साक्ष्य के बगैर मौत की सजा सुनाने का फैसला हास्यास्पद है और भारतीय उच्चायोग को भी उसके ट्रायल की जानकारी नहीं दी गई। इस मामले में जाधव को अपना पक्ष तक रखने का मौका नहीं मिला और पाकिस्तान के कोर्ट ने उनके खिलाफ सजा सुना दी।

ये भी पढ़ें

आजम खान के खिलाफ वारंट जारी, IPS के लिए कहे अभद्र शब्द

राहुल गांधी गंभीर नेता नहीं, 2019 में कांग्रेस को मिलेगी 20 सीट: विश्वजीत

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement