Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. PAK को गरीबी से मिलकर लड़ने की PM मोदी की सलाह का पालन करना चाहिए: महबूबा

PAK को गरीबी से मिलकर लड़ने की PM मोदी की सलाह का पालन करना चाहिए: महबूबा

महबूबा ने कहा, मैं खुश हूं कि कुछ दिन पहले मैंने प्रधानमंत्री मोदी का टीवी पर इंटरव्यू देखा जिसमें उन्होंने कहा था कि हमारे लिए कितना अच्छा होता कि पाकिस्तान और भारत ने मिलकर गरीबी से लड़ा होता...

Reported by: Bhasha
Published on: January 24, 2018 18:57 IST
mehbooba mufti- India TV Hindi
mehbooba mufti

जम्मू: भारत और पाकिस्तान के बीच अच्छे संबंध की जोरदार वकालत करते हुए जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने आज कहा कि पाकिस्तान को ‘एक दूसरे से लड़ने के’ बजाय गरीबी से मिलकर लड़ने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सलाह का पालन करना चाहिए।

उन्होंने कहा कि लोगों की जान बचाने के लिए बंकरों के निर्माण में तेजी लाई जानी चाहिए लेकिन पाकिस्तान की गोलीबारी एवं गोलाबारी के चलते बच्चों की पढ़ाई को होने वाले नुकसान की भरपाई नहीं की जा सकती है।

उन्होंने विधानपरिषद में कहा, ‘‘मैं आशा करती हूं कि पाकिस्तान प्रधानमंत्री मोदी की इस सलाह का गंभीरता से पालन करेगा कि एक दूसरे से लड़ने और एक दूसरे को नष्ट करने के लिए अपनी ऊर्जा जाया करने के बजाय गरीबी से मिलकर लड़ना ही आगे का रास्ता है।’’

महबूबा ने कहा, ‘‘हमें साथ मिलकर रहना सीखना होगा। बंकर बनाना दीर्घकालिक हल नहीं है।’’ केंद्र ने इसी माह के प्रारंभ में घोषणा की थी कि सीमावर्ती क्षेत्रों में लोगों की जान बचाने के लिए 14000 बंकर बनाये जायेंगे।

मुख्यमंत्री ने प्रश्न काल के दौरान चर्चा में दखल देते हुए कहा, ‘‘मैं खुश हूं कि कुछ दिन पहले मैंने प्रधानमंत्री मोदी का टीवी पर इंटरव्यू देखा जिसमें उन्होंने कहा था कि हमारे लिए कितना अच्छा होता कि पाकिस्तान और भारत ने मिलकर गरीबी से लड़ा होता और उन्होंने विकास की चर्चा की।’’

उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि मोदी ने जो कुछ कहा है पाकिस्तान उस पर सकारात्मक प्रतिक्रिया देगा। यह बड़ा शर्मनाक एवं दुर्भाग्यपूर्ण है कि दुनिया जब काफी आगे पहुंच गई है तब बंकर बनाने की जरुरत होती है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement