Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. नाहरगढ़ किले पर लटकती लाश का सस्पेंस, मौत का 'पद्मावती' कनेक्शन?

नाहरगढ़ किले पर लटकती लाश का सस्पेंस, मौत का 'पद्मावती' कनेक्शन?

किले पर लटकती मिली लाश किसकी है, ये अभी पता नहीं चल पाया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को किले से उतार लिया है। इसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।

Written by: India TV News Desk
Updated : November 24, 2017 13:32 IST
padmavati-row
padmavati-row

नई दिल्ली: जयपुर के नाहरगढ़ किले पर एक शख्स का शव लटका हुआ मिला है। किले के पास पत्थर पर लिखा गया हम सिर्फ़ पुतले नहीं लटकाते हैं। पत्थर पर फिल्म पद्मावती का भी जिक्र है। फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है और मामले की जांच कर रही है। हालांकि अभी तक ये साफ नहीं है कि शव किसका है और क्या ये हत्या का मामला है या फिर किसी ने आत्महत्या की है? पुलिस सभी एंगल से जांच में लगी है। इस शव के पास पद्यावती फिल्म के विरोध के जिक्र है। साथ ही तांत्रिक चेतन का जिक्र है।

तांत्रिक चेतन का पद्मावती कनेक्शन

  • चित्तौड़गढ़ के राजा रतन सिंह के दरबार में था तांत्रिक चेतन
  • तांत्रिक राघव चेतन बिना बताए भीतरी महल में पहुंच गया
  • तांत्रिक चेतन से नाराज रतन सिंह ने उसे देश निकाला दे दिया था
  • बदला लेने के लिए तांत्रिक चेतन खिलजी से मिला
  • खिलजी से रानी पद्मावती की सुंदरता की तारीफ की
  • तांत्रिक चेतन से मिलने के बाद खिलजी ने चित्तौड़गढ़ पर हमला किया

padmavati-row

padmavati-row

'पद्मावती' पर विवाद क्यों?

  • भंसाली पर फिल्म में इतिहास से छेड़छाड़ का आरोप
  • फिल्म में एक ड्रीम सीक्वेंस का विरोध किया जा रहा है
  • फिल्म के घूमर डांस को लेकर विरोध प्रदर्शन हो रहा है
  • भंसाली पर बिना फिल्म दिखाए रिलीज डेट तय करने का आरोप
  • भंसाली पर राजपूताना शान से खिलवाड़ करने का आरोप
  • फिल्म में रानी पद्मावती के सम्मान से समझौता करने का आरोप
  • रानी पद्मावती को खिलजी की प्रेमिका के रूप में दिखाए जाने का आरोप
  • खिलजी को महान और रतन सिंह को नीचा दिखाए जाने का आरोप
  • फिल्म में रानी पद्मावती के पहनावे पर भी राजपूतों को एतराज
  • संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावती' का देशभर में विरोध
  • राजपूत समाज और कर्णी सेना फिल्म के विरोध में कर रही है प्रदर्शन

मृतक की जेब से आधार कार्ड मिला है। आधार कार्ड के मुताबिक मृतक का नाम चेतन है और वो जयपुर के नहारी का रहने वाला था और ज्वैलरी की दुकान पर काम करता था। मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को किले से उतार लिया है। इसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement