Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. रिलीज हुई पद्मावत, करणी सेना और चार राज्यों के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अवमानना की अर्जी दायर

रिलीज हुई पद्मावत, करणी सेना और चार राज्यों के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अवमानना की अर्जी दायर

बुधवार शाम तक जो करणी सेना के संरक्षक लोकेंद्र सिंह कालवी प्रेस कॉन्फेंस कर फिल्म पद्मावती रिलीज नहीं होने की धमकी दे रहे थे वही रात होते-होते कहीं छिप गए हैं। उनसे जब संपर्क करने की कोशिश की गई तो उनकी बातों में गिरफ्तारी का डर था।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: January 25, 2018 21:48 IST
Padmaavat-Protest-spreads-across-parts-of-country-Karni-Sena-chief-Lokendra-Kalvi-absconding- India TV Hindi
'पद्मावत' पर हंगामा और गदर जारी, फिल्म रिलीज पर जनता कर्फ्यू लगाने का ऐलान करने वाले करणी सेना के लोकेंद्र कालवी गायब

नई दिल्ली: तमाम विरोध के बीच आज संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत पूरे देश में रिलीज हो गई। आज सुबह आठ बजे से मुंबई में पद्मावत का फर्स्ट डे, फर्स्ट शो शुरू हुआ लेकिन पद्मावत के विरोध के नाम पर बच्चों की स्कूल बस पर हमला किया गया जिससे पूरे देश में गुस्सा है। गुरुग्राम में कल करणी सेना ने स्कूली बच्चों की बस को निशाना बनाया। बस में नर्सरी और केजी क्लास के छोटे-छोटे बच्चे थे जो स्कूल की छुट्टी होने के बाद घर लौट रहे थे तभी करणी सेना के गुंडों ने बस पर हमला कर दिया। अचानक हुए हमले से सारे बच्चे सहम गए और कुछ बच्चे डर कर रोने लगे। टीचर्स बच्चों को लेकर सीट के बीच में छुप गयीं लेकिन करणी सेना के गुंडे लगातार बस पर पत्थर चला रहे थे। इस घटना के बाद आज गुरुग्राम के कई स्कूलों में छुट्टी कर दी गई है।

वहीं सुप्रीम कोर्ट 29 जनवरी को करणी सेना के सदस्यों के खिलाफ 'पद्मावती' की रिलीज में बाधा डालने के लिए अवमानना की दो याचिकाओं पर सुनवाई करेगा। प्रधान न्यायाधीश दीपक मिश्रा, न्यायमूर्ति ए.एम. खानविलकर और न्यायमूर्ति डी.वाय. चंद्रचूड़ ने कहा कि याचिकाओं पर सोमवार को सुनवाई होगी। याचिकाएं पुणे के सामाजिक कार्यकर्ता तहसीन पूनावाला और मुंबई के वकील विनीत ढांडा ने दायर की हैं। श्री राजपूत करणी सेना के कार्यकतार्ओं द्वारा व्यापक विरोध और बर्बरता का हवाला देते हुए याचिकाकतार्ओं ने तर्क दिया है कि उनके कृत्य सर्वोच्च न्यायालय के 18 जनवरी के आदेश का उल्लंघन हैं। ढांडा ने श्री राजपूत करणी सेना के संस्थापक लोकेंद्र सिंह कलवी, राष्ट्रीय अध्यक्ष सूरज पाल और सदस्य करम सिंह के खिलाफ अवमानना की कार्यवाही करने की मांग की है।

रिलीज के साथ ही करणी सेना और उसके कार्यकर्ताओं का फिल्म को लेकर हंगामा भी तेज हो गया है क्योंकि आज करणी सेना ने जनता कर्फ्यू का ऐलान किया है। अब तक जो घटनाएं हुई है, जिस तरह से फिल्म का विरोध हुआ है उसमें हुड़दंगियों पर लगाम लगाने में पुलिस-प्रशासन फिसड्डी साबित हुई है लेकिन इसी बीच, एक सवाल और खड़ा हो गया है कि इस विरोध की चिंगारी को भड़काने वाले करणी सेना के मुखिया लोकेंद्र कालवी आखिर कहां गायब हो गए हैं? क्या वो गिरफ्तारी से डर गए हैं? बुधवार शाम तक जो करणी सेना के संरक्षक लोकेंद्र सिंह कालवी प्रेस कॉन्फेंस कर फिल्म पद्मावती रिलीज नहीं होने की धमकी दे रहे थे वही रात होते-होते कहीं छिप गए हैं।

LIVE अपडेट्स

  • गुरुग्रामः स्कूल बस हमला मामले में 18 लोग गिरफ्तार
  • यूपीः देवबंद में महिलाओं का विरोध-प्रदर्शन, 'पद्मावत' के खिलाफ तलवार लेकर उतरीं महिलाएं
  • गुजरातः सूरत, मोरबी में भी करणी सेना ने मार्च निकाला
  • फिल्‍म निर्देशक भंसाली के घर की सुरक्षा बढा़ई गई
  • जयपुर में फिल्‍म पद्मावत के खिलाफ करणी सेना के कार्यकर्ताओं का विरोध प्रदर्शन
  • 'पद्मावत' पर कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह का बयान, कहा-भावनाओं को चोट पहुंचाने वाली फिल्‍में न बनें
  • बिहारः मोतिहारी और डेहरी में करणी सेना का प्रदर्शन, सवर्ण सेना और करणी सेना ने NH-30 जाम किया
  • गुजरात के पालनपुर में भी पद्मावत के खिलाफ प्रदर्शन
  • लखनऊ के मॉल में करणी सेना ने की तोड़फोड़
  • 'पद्मावत' को लेकर सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दायर
  • तहसीन पूनावाला ने सुप्रीम कोर्ट में दायर की अर्जी
  • पद्मावत नहीं दिखाने वाले 4 राज्‍यों के खिलाफ अर्जी
  • एमपी, राजस्‍थान, हरियाणा के खिलाफ अर्जी
  • सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई
  • करणी सेना के खिलाफ भी सुप्रीम कोर्ट अवमानना की अर्जी दायर

उनसे जब संपर्क करने की कोशिश की गई तो उनकी बातों में गिरफ्तारी का डर था, पकड़े जाने का खौफ था। वो ना तो बात करने को तैयार थे और ना ही अपना लोकेशन बताने को। करणी सेना के कर्ता-धर्ता लोकेंद्र सिंह कालवी ने आज पूरे देश में जनता कर्फ्यू  लगाने का ऐलान किया है लेकिन फिलहाल वो कहां हैं किसी को नहीं पता लेकिन कल जब वो मीडिया के सामने थे तब वो धमकी दे रहे थे, लोगों को भड़काने की कोशिश कर रहे थे कि अगर उनकी गिरफ्तारी होती है और उनके कार्यकर्ता कुछ करते हैं तो बवाल की सारी जिम्मेदारी सरकार की होगी।

'पद्मावत' पर आग और पत्थर

  • गुरुग्राम के भोंडसी में राजपूत समाज के लोगों ने सरकारी बस फूंक डाली
  • हरियाणा रोडवेज की दूसरी बस में तोड़फोड़,पुलिस की गाडी पर भी पथराव
  • राजस्थान के सीकर में करणी सेना कार्यकर्ताओं ने रोडवेज बसों पर फेंके पत्थर
  • सीकर में करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने दो रोड़वेज की बसों में तोड़फोड की
  • यूपी के मेरठ शहर के पीवीएस मॉल पर अज्ञात लोगों ने किया पथराव
  • मेरठ में बाइक सवार दर्जनभर हमलावरों ने फिल्म के खिलाफ बरसाए पत्थर
  • करणी सेना कार्यकर्ताओं ने जयपुर-दिल्ली हाईवे जाम किया,सड़क पर टायर जलाए

लोकेंद्र सिंह कालवी ही वो चेहरा हैं, जिन्होंने सबसे पहले संजय लीला भंसाली की इस फिल्म के खिलाफ विरोध की आग लगाई और जब आग भड़क कर बेकाबू हो गई तो लोकेंद्र सिंह कहीं छिप गए हैं। उन्हें डर सताने लगा है कि जिस तरह से देश भर में हिंसा फैल रही है, उनके संगठन के नाम पर लोग उपद्रव कर रहे हैं तो पुलिस कहीं उन्हें ही गिरफ्तार ना कर ले इसलिए वो भागते फिर रहे हैं। कल पहले वो महाराष्ट्र में थे, फिर दोपहर को वो जयपुर आ गए। कालवी बार-बार यही कह रहे थे कि वो अगले बीस-पच्चीस घंटे तक गिरफ्तार नहीं होना चाहते, अगर वो पकड़े जाएंगे तो उनकी प्लानिंग फेल हो जाएगी।

पहरे में 'पद्मावत'

  • हरियाणा में कई सिनेमाघरों के आसपास धारा 144 लगाई गई
  • गुरुग्राम में प्रशासन ने एहतियातन धारा 144 का फैसला लिया
  • 'पद्मावत' को लेकर गुरुग्राम में पब और क्लब बंद करने के आदेश
  • आज शाम 7 बजे बाद गुरुग्राम में पब और क्लब बंद रखने को कहा
  • गुरुग्राम में PVR वाले मॉल के क्लब संचालको को नोटिस
  • करनाल शहर में भी फिल्म की रिलीज के दौरान धारा 144 लागू रहेगी
  • रोहतक में सभी सिनेमाघरों,मॉल में भारी पुलिस बल तैनात किया गया
  • राजस्थान के जैसलमेर में करणी सेना ने कल बंद का आह्वान किया

फिल्म पद्मावत को लेकर जारी हंगामा, तोड़फोड़ और हिंसा को देखते हुए कई राज्यों के सिनेमाघर मालिकों ने पहले ही सरेंडर कर दिया है लेकिन जहां आज ये फिल्म रिलीज हो रही है वहां भी हंगामा और तोड़फोड़ की धमकी दी गई है। पिछले 24 घंटे में जिस तरह से गुजरात, हरियाणा, मध्य प्रदेश और बिहार से तोड़फोड़ और आगजनी की तस्वीरें आई हैं उसने कानून व्यवस्था को खाक कर दिया है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement