Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. चाय-कॉफी के बढ़े दामों को सुनकर हैरान हुए चिदंबरम, चेन्नई एयरपोर्ट पर लेने से किया मना

चाय-कॉफी के बढ़े दामों को सुनकर हैरान हुए चिदंबरम, चेन्नई एयरपोर्ट पर लेने से किया मना

देश के पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री पी चिदंबरम को भी अब चीजों के बढ़ते दामों की चिंता सताने लगी है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: March 25, 2018 15:22 IST
पूर्व केंद्रीय मंत्री...- India TV Hindi
Image Source : PTI पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम।

नई दिल्ली: देश के पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री पी चिदंबरम को भी अब चीजों के बढ़ते दामों की चिंता सताने लगी है। चिदंबरम ने इस बात का खुलासा ट्वीटर पर किया है। कांग्रेस नेता ने ट्वीट करके बताया है कि चाय के दाम सुनकर उन्होंने लेने से ही मना कर दिया है और ट्वीट करके ये भी लिखा कि शायद मैं आउटडेटेड हूं। और ये सारा किस्सा हुआ चैन्नई एयरपोर्ट पर। उन्होंने इस किस्से पर ट्वीट किया कि 135 रुपए की चाय और 180 रुपए की कॉफी की कीमतें सुनकर डर गया हूं या फिर शायद आउटडेटेड भी हूं। चिदंबरम ने ट्वीट किया, 'चेन्नै एयरपोर्ट पर कॉफी डे पे मैंने चाय ऑर्डर की। गर्म पानी और टी बैग, कीमत 135 रुपए। भयावह, मैंने इनकार कर दिया। मैं सही हूं या गलत?' इसके बाद उन्होंने एक और ट्वीट किया, 'कॉफी की कीमत 180 रुपए। मैंने पूछा कौन खरीदता है? जवाब था 'बहुत से लोग' क्या मैं आउटडेटेड हूं?' 

पिछले कुछ समय से पी चिंदबर व्यक्तिगत् तौर पर कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। चिदंबरम के बेटे कार्ती चिदंबरम के खिलाफ आईएनएक्स मीडिया केस में जांच चल रही है। हालांकि कार्ति को कोर्ट से बेल मिली गई है, लेकिन उनके देश छोड़कर बाहर जाने पर पाबंदी है। कार्ति पर आरोप है कि 2007 में उनके पिता पी चिदंबरम के केंद्रीय वित्त मंत्री रहने के दौरान आईएनएक्स मीडिया को करीब 305 करोड़ रुपये की विदेशी फंडिंग लेने के लिए विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड यानी एफआईपीबी से मंजूरी लेने में गड़बड़ी की गई थी।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement