Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. पी चिदंबरम ने कहा, 'मेरे बेटे कार्ति को परेशान मत करो, सवाल मुझसे करो'

पी चिदंबरम ने कहा, 'मेरे बेटे कार्ति को परेशान मत करो, सवाल मुझसे करो'

केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) पर 'झूठी सूचना फैलाने' का आरोप लगाते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम ने CBI से उनके बेटे को परेशान करने के बदले उन्हें प्रश्न पूछने के लिए कहा।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: September 15, 2017 19:54 IST
P chidambaram- India TV Hindi
P chidambaram

नई दिल्ली: केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) पर 'झूठी सूचना फैलाने' का आरोप लगाते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम ने CBI से उनके बेटे को परेशान करने के बदले उन्हें प्रश्न पूछने के लिए कहा। पूर्व केंद्रीय मंत्री ने ट्वीट कर कहा, "दुखद है CBI झूठी सूचना फैला रही है। एयरसेल -मैक्सिस मामले में, विदेशी संवर्धन निवेश बोर्ड (एफआईपीबी) CBI से पहले बयान रिकार्ड कर चुका है, जिसकी स्वीकृति वैध थी।" 

चिदंबरम ने कहा, "एयरसेल-मैक्सिस मामले में, एफआईपीबी ने अनुशंसित किया और मैंने समय दिया था। सीबीआई को मुझसे प्रश्न करना चाहिए और कार्ति चिदंबरम को परेशान नहीं करना चाहिए।" कार्ति चिदंबरम ने गुरुवार को एयरसेल-मैक्सिस से संबंधित एफआईपीबी मामले में सीबीआई के समक्ष पेश होने से मना कर दिया था। वर्ष 2006 के इस मामले के समय पी. चिंदबरम केंद्र में वित्त मंत्री थे।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement