नई दिल्ली। जेल में बंद पूर्व वित्त मंत्री और कांग्रेस नेता पी चिदंबरम को उनके जन्मदिन 16 सितंबर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जन्मदिन की बधाई भेजी थी। मंगलवार को पी चिदंबरम के ट्विटर हेंडल के जरिए इसकी जानकारी दी गई। पी चिदंबरम के ट्विटर हेंडल से उनके परिवार के सदस्य ट्वीट कर रहे हैं और वही संदेश देते हैं जो पी चिदंबरम उनसे कहते हैं।
चिदंबरम के ट्विटर हेंडल पर लिखा गया था ''प्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी, जन्मदिन पर आपका बधाई संदेश पाकर सुखद आश्चर्य हो रहा है, जैसे की आपने कामना की है, मैं जनसेवा में लगा रहना चाहता हूं। दुर्भाग्यवश आपकी जांच एजेंसियां मुझे ऐसा करने से रोक रही हैं, मौजूदा उत्पीड़न खत्म होने पर मैं एक बार फिर से उस जनता के बीच में आऊंगा जिसकी सेवा के लिए आप और मैं प्रतिबद्ध हैं।''
पी चिदंबरम ने अपने ट्विटर हेंडल से वह कार्ड भी ट्वीट किया जिसपर प्रधानमंत्री मोदी ने उन्हे बधाई संदेश लिखकर भेजा था। पी चिदंबरम के ट्विटर हेंडल से अंग्रेजी और तमिल दोनो भाषाओं में यह जानकारी दी गई है।