Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. ‘हम 15 करोड़ हैं मगर 100 करोड़ पर भारी हैं, याद रखना’, ओवैसी के नेता वारिस पठान का बयान

‘हम 15 करोड़ हैं मगर 100 करोड़ पर भारी हैं, याद रखना’, ओवैसी के नेता वारिस पठान का बयान

AIMIM नेता असदुद्दीन ओवैसी तो अपने विवादित बयानों की वजह से सुर्खियों में रहते ही हैं लेकिन उनकी पार्टी के नेता भी उसी राह पर चल रहे हैं।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: February 20, 2020 15:05 IST
Owaisi's leader Waris Pathan's statement- India TV Hindi
Image Source : WARIS PATHAN'S TWITTER Owaisi's leader Waris Pathan's statement

नई दिल्ली। AIMIM नेता असदुद्दीन ओवैसी तो अपने विवादित बयानों की वजह से सुर्खियों में रहते ही हैं लेकिन उनकी पार्टी के नेता भी उसी राह पर चल रहे हैं। मुंबई से ओवैसी की पार्टी के नेता वारिस पठान ने ठीक उसी तरह का बयान दिया है जिस तरह का बयान कुछ साल पहले ओवैसी के छोटे भाई अकबरुद्दीन ओवैसी ने दिया था। वारिस पठान ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा है कि ‘हम 15 करोड़ हैं लेकिन 100 करोड़ के ऊपर भारी हैं, ये याद रखना’।

ऐसा समझा जा रहा है कि वारिस पठान देश की 15 करोड़ मुस्लिम आबादी के बारे में बात कर रहे थे। वारिस पठान ने 15 फरवरी को यह बयान दिया है। बयान में वारिस पठान ने दिल्ली के शाहीन बाग में नागरिकता कानून के विरोध में धरने पर बैठी महिलाओं का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘हमको बोला, मां बहनों को आगे भेज दिया और खुद कंबल में बैठ गए, अरे भाई, अभी तो सिर्फ शेरनियां बाहर निकली हैं और तुम्हारे पसीने छूट गए हैं, और समझ लो कि हम लोग साथ में आ गए तो क्या होगा, 15 करोड़ हैं मगर 100 के ऊपर भारी हैं, याद रख लेना ये बात।’’

वारिस पठान ने कहा, ‘‘ईंट का जवाब पत्थर से देना सीख लिया है अब हम लोगों ने, मगर इकट्ठा होकर चलना पड़ेगा, आजादी लेनी पड़ेगी और जो चीज मांगने से नहीं मिलती उसे छीनना पड़ेगा, यह भी याद रखना। अब वक्त आ गया है।’’

असदुद्दीन ओवैसी के छोटे भाई अकबरुद्दीन ओवैसी ने भी कुछ साल पहले इसी तरह का बयान दिया था और उस बयानबाजी को लेकर उनके खिलाफ मुकद्दमा भी चल रहा है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement