Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. राम-रहीम के डेरे में 600 से ज्यादा कंकाल, डेरा चेयरपर्सन ने खोले कई राज़

राम-रहीम के डेरे में 600 से ज्यादा कंकाल, डेरा चेयरपर्सन ने खोले कई राज़

डीएसपी कुलदीप ने बताया कि हनीप्रीत सहित उन तमाम लोगों के बारे में पूछताछ की गई जो हिंसा व आगजनी के लिए वांछित है। उन्होंने बताया कि हनीप्रीत व आदित्य इंसा के बारे में उन्होंने अनभिज्ञता जताई। उन्होंने बताया कि डेरा में 600 अस्थि दान का भी डॉ नैन ने र

Written by: India TV News Desk
Updated : September 20, 2017 13:32 IST
dera-campus
dera-campus

नई दिल्ली: राम-रहीम के डेरे में छह सौ लोगों के कंकाल होने का खुलासा हुआ है। ये खुलासा एसआईटी की पूछताछ में डेरा सच्चा सौदा के उपप्रबंधक और प्रमुख सदस्य डॉक्टर पीआर नैन ने किया है। एसआईटी ने डॉक्टर नैन से करीब ढ़ाई घंटे तक पूछताछ की। इस दौरान डेरा सच्चा सौदा के डिप्टी मैनेजर ने छह सौ नरकंकाल के दान किए जाने की बात कही। डाक्टर नैन से सिरसा में हिंसा और आगजनी को लेकर भी पूछताछ की गई। ये भी पढ़ें: कोलकाता की रैली में मौलाना की धमकी, 'हम 72 भी होते हैं तो लाखों का जनाजा निकाल देते हैं'

पूछताछ के दौरान ये भी बात सामने आई है कि पंचकुला हिंसा में दंगाईयों को पांच करोड़ रुपए बांटे गए। इससे पहले सोमवार को डेरा चेयरपर्सन विपासना इंसा से एसआईटी ने सवा तीन घंटे पूछताछ की थी। एसआईटी डीएसपी के मुताबिक विपासना और डॉ नैन से फिर से पूछताछ की जा सकती है। डीएसपी कुलदीप बेनीवाल ने जानकारी दी कि

-हनीप्रीत और आदित्य इंसा को लेकर पूछे गए सवाल

-सिरसा में हिंसा व  आगजनी को लेकर भी की गई पूछताछ
-डेरा में 600 अस्थि दान का भी डॉ नैन ने सौंपा  रिकॉर्ड
-पंचकूला हिंसा में दंगाइयों को 5 करोड़ बांटने का मामला
-मामले में डॉक्टर पी आर नैन से की गई पूछताछ
-सिरसा में हिंसा फैलाने वाले एक दर्ज़न लोगों की हुई शिनाख्त
-डेरा के प्रमुख लोगों से लगातार की जा रही है पूछताछ
-सोमवार को डेरा चेयरपर्सन विपासना इंसा से हुई थी सवा तीन घंटे पूछताछ
-जरूरत पड़ी तो विपासना व डॉ नैन से फिर से की जा सकती है पूछताछ

डीएसपी कुलदीप ने बताया कि हनीप्रीत सहित उन तमाम लोगों के बारे में पूछताछ की गई जो हिंसा व आगजनी के लिए वांछित है। उन्होंने बताया कि हनीप्रीत व आदित्य इंसा के बारे में उन्होंने अनभिज्ञता जताई। उन्होंने बताया कि डेरा में 600 अस्थि दान का भी डॉ नैन ने रिकॉर्ड सौंपा है। पंचकूला हिंसा में  दंगाइयों को 5 करोड़ बांटने का मामला के  बारे में डॉ नैन  किसी भी जानकारी होने से मना किया है।

डीएसपी ने बताया कि डॉ नैन ने जो जानकारी दी है उसके अनुसार वे केवल खेतीबाड़ी से संबधित जानकारी रखते है। यही वजह है की उन्होंने अश्थियों बारे में जानकारी उपलब्ध करवाई है। डीएसपी ने बताया कि जाँच में कुछ बातों  लेकर संतुस्ट नहीं है और उनकी द्वारा दी गई जानकारी की सत्यता की जाँच की जाएगी। उन्होंने बताया की जरूरत पड़ी तो विपासना  डॉ नैन को फिर से जाँच  शामिल होने लिए बुलाया जायेगा।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement