नयी दिल्ली: देश में अब तक लोगों को कोविड-19 वैक्सीन की 51 करोड़ से ज्यादा खुराक दी जा चुकी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को यह जानकारी दी। मंत्रालय ने बताया कि शाम सात बजे तक की अंतरिम रिपोर्ट के मुताबिक सोमवार को वैक्सीन की 49 लाख (49,06,273) खुराक दी गई। इनमें से 18 से 44 आयुवर्ग के 26,66,611 लोगों को पहली खुराक और 4,59,352 लोगों को दी गई दूसरी खुराक शामिल है।
मंत्रालय ने बताया कि वैक्सीनेशन अभियान के तीसरे चरण में 18 से 44 वर्ष उम्र के लोगों को वैक्सीन लगाया जा रहा है। अब तक देश में इस आयुवर्ग के 17,95,70,348 लोगों को पहली खुराक और 1,24,91,475 लोगों को दूसरी खुराक दी जा चुकी है। आंकड़ों के मुताबिक पांच राज्यों- मध्य प्रदेश, गुजरात, राजस्थान, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश- में 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों को वैक्सीन की एक करोड़ से अधिक खुराक दी गई है।
वहीं, आंध्र प्रदेश, असम, छत्तीसगढ़, दिल्ली, हरियाणा, झारखंड, केरल, तेलंगाना, हिमाचल प्रदेश, ओडिशा, पंजाब, उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल में 18 से 44 वर्ष आयुवर्ग के करीब 10 लाख लोगों को वैक्सीन की कम से कम पहली खुराक लग चुकी है। आंकड़ों के मुताबिक वैक्सीनेशन अभियान के 206वें दिन (नौ अगस्त) कुल 49,06,273 खुराक लगाई गई। शाम सात बजे तक की अंतरिम रिपोर्ट के मुताबिक इनमें से 36,80,340 लोगों को पहली खुराक जबकि 12,25,933 लोगों को दूसरी खुराक दी गई। सोमवार को लगे वैक्सीन से संबंधित अंतिम रिपोर्ट देर रात आएगी।
ये भी पढ़ें
- तीन सौ से अधिक लोगों का अंतिम संस्कार करने वाला व्यक्ति कोरोना से जंग हारा
- कोरोना ने बरपाया कहर, अब तक जान गंवा चुके हैं 740 से ज्यादा डॉक्टर्स
- कोरोना मरीज के जाने के बाद 2 से 3 घंटे बाद तक भी हवा में रहता है वायरस, तीन सेंट्रल लैब ने चेताया
- सिलेब्रिटी, नेता कैसे खरीद रहे कोविड-19 रोधी दवाएं, बॉम्बे हाईकोर्ट ने महाराष्ट्र सरकार को फटकारा