Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. मेक्सिको से 300 से ज्यादा भारतीय दिल्ली भेजे गए, ये है वजह

मेक्सिको से 300 से ज्यादा भारतीय दिल्ली भेजे गए, ये है वजह

मेक्सिको के राष्ट्रीय आव्रजन संस्थान (आईएनएम) द्वारा बुधवार को जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक, देश में नियमित तौर पर रहने की शर्तें पूरा नहीं करने वाले भारतीय नागरिकों को तोलुका सिटी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से बोइंग 747 विमान से नयी दिल्ली भेजा गया। 

Reported by: Bhasha
Published : October 18, 2019 15:46 IST
Mexico Indians Deported
Image Source : PTI Indian nationals who did not have a condition of regular stay in Mexico show their passports at Indira Gandhi International Airport after being deported, in New Delhi

नई दिल्लीअमेरिका जाने के लिए अवैध तरीके से मेक्सिको में घुसे 300 से ज्यादा भारतीयों को वापस दिल्ली भेज दिया गया। ये सभी भारतीय शुक्रवार तड़के पहुंचे । इनमें एक महिला भी है। वापस भेजे जाने वालों में शामिल जशनप्रीत सिंह ने कहा, ‘‘हम सुबह पांच बजे पहुंचे और तमाम औपचारिकताएं पूरा करते हुए दोपहर एक बजे हवाई अड्डे से बाहर निकले।’’

मेक्सिको के राष्ट्रीय आव्रजन संस्थान (आईएनएम) द्वारा बुधवार को जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक, देश में नियमित तौर पर रहने की शर्तें पूरा नहीं करने वाले भारतीय नागरिकों को तोलुका सिटी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से बोइंग 747 विमान से नयी दिल्ली भेजा गया। ओक्साका, बाजा कैलिफोर्निया, वेराक्रूज, चियापस, सोनोरा, मेक्सिको सिटी, डूरांगो और तबास्को के आव्रजन अधिकारियों ने इन लोगों को वापस भेजा।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा मेक्सिको सीमा से अमेरिका घुसने वाले लोगों पर लगाम नहीं लगाने पर मेक्सिको से होने वाले सभी आयात पर शुल्क लगाने की धमकी के बाद यह कदम उठाया गया है। मेक्सिको सीमा पर सुरक्षा बढ़ाने पर राजी हुआ था और प्रवासियों को वापस भेजने की नीति को भी उसने लागू करना शुरू कर दिया।

बयान में कहा गया कि वापस भेजे जाने वाले सभी भारतीयों को वेराक्रूज में अकायुकन आव्रजन केंद्र पहुंचाया गया और वहां से उन्हें वापस भेजा गया। संघीय आव्रजन अधिकारियों के साथ ही राष्ट्रीय गार्ड के सदस्य भी वहां पर मौजूद थे। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement