चंडीगढ़: कोरोना वायरस महामारी की शुरूआत होने के बाद से पंजाब पुलिस के 3,800 से अधिक पुलिसकर्मी कोविड-19 से संक्रमित हो चुके हैं। यह जानकारी रविवार को एक आधिकारिक बयान में दी गई। बयान में कहा गया है कि पंजाब पुलिस संक्रमित पुलिसकर्मियों को पल्स आक्सीमीटर, सेनेटाइजर और दवाओं वाली मुफ्त स्वास्थ्य किट मुहैया करा रही है। बयान के अनुसार राज्य में अभी तक 3,803 पुलिसकर्मी इस बीमारी से संक्रमित हो चुके हैं।
इनमें से 20 पुलिसकर्मी अपनी जान गंवा चुके हैं जबकि 2,186 पुलिसकर्मी पूरी तरह से ठीक हो गए हैं। वर्तमान में 1,597 पुलिसकर्मी कोविड-19 पॉजिटिव हैं। बयान में कहा गया है, ‘‘सभी कोविड-19 पॉजिटिव पुलिसकर्मियों को स्वास्थ्य किट मुहैया कराये जा रहे हैं जिसमें एक डिजिटल थर्मोमीटर, पल्स आक्सीमीटर, सेनेटाइजर, दवाएं, विटामिन आदि हैं। इस किट की कीमत कर सहित 1700 रुपये हैं लेकिन ये किट संक्रमित पुलिसकर्मियों को मुफ्त में मुहैया करायी जा रही हैं।’’
राज्य पुलिस ने 500 से अधिक कोविड-19 संक्रमित पुलिसकर्मियों को फोन किया है जिनका विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रह है या वे घर पर पृथकवास में हैं। इस कवायद में शामिल वरिष्ठ अधिकारियों ने इस दौरान न केवल कर्मियों के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली बल्कि उन्हें सभी संभव मदद का भरोसा भी दिया। इस बयान में कहा गया है कि बीमारी से ठीक हो चुके 20 से अधिक पुलिसकर्मियों ने स्वेच्छा से अपना प्लाज्मा दान भी किया है।
अमरिंदर सिंह के नेतृत्व में पंजाब ‘फिसड्डी’ राज्य बन गया है: सुखबीर बादल
शिरोमणि अकाली दल (एसएडी) प्रमुख सुखबीर सिंह बादल ने रविवार को कहा कि यह ‘‘शर्मनाक’’ है कि कांग्रेस के कार्यकाल में पंजाब ‘फिसड्डी’ राज्य बन गया है क्योंकि कारोबार सुधार कार्य योजना (2019) रैकिंग में उसे 19 वां स्थान मिला है। राज्य में अमरिंदर सिंह के नेतृत्व वाली सरकार की आलोचना करते हुए बादल ने कहा कि उनके कार्यकाल के दूसरे वर्ष में पंजाब ‘‘सबसे खराब प्रदर्शन’’ करने वाले राज्यों में शुमार हो गया है। कारोबार सुगमता रैंकिंग में पंजाब को 19 वां स्थान मिला है। यह रैकिंग राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों द्वारा कारोबार सुधार कार्ययोजना 2019 के क्रियान्वयन पर आधारित है।
एक बयान में एसएडी प्रमुख ने कहा कि कारोबार सुधार कार्य योजना 2019 रैंकिंग में राज्य ने 19 वां स्थान हासिल किया है जबकि उससे पिछले वर्ष सर्वेक्षण में इसने 20 वां स्थान हासिल किया था। बादल ने कहा, ‘‘शिरोमणि अकाली दल-भाजपा के कार्यकाल में राज्य 2015 में कारोबार स्थापित करने की सुगमता के मामले में पहले स्थान पर था और 2016 में एकल खिड़की सुधार के मामले में अग्रणी स्थिति में था।’’ उन्होंने कहा कि हालिया रैकिंग चिंता का विषय है । यहां तक कि पंजाब को पड़ोसी राज्यों ने भी पीछे छोड़ दिया है । बादल ने कहा कि राज्य की इस स्थिति के लिए पूरी तरह से मुख्यमंत्री जिम्मेदार हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि अमरिंदर सिंह ने ‘पंजाब निवेश विभाग’ का दर्जा घटा दिया।