नई दिल्ली: दिल्लीवासीयों की सुरक्षा के मद्देनजर केजरीवाल सरकार ने हमत्वपूर्ण कदम उठाते हुए दिल्ली में CCTV की तर्ज पर अब स्ट्रीट लाइट लगाने का निर्णय लिया है। महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अब दिल्ली में कोई ऐसी जगह नही बचेगी जहां रात से समय अंधेरा होगा। दिल्ली सरकार 20-40 वॉट की स्ट्रीट लाइट लगाने जा रही है।
यह स्ट्रीट लाइट सेंसर युक्त होंगी। बिजली उसी के घर से ली जाएगी जिसके यहां स्ट्रीट लाइट लगाई जाऐंगी। सरकार लाइट लगवाने वाले के बिल में रियायत भी देगी। 1 नवंबर से टेंडर होने के बाद दिल्ली में ये लाइट्स लगनी शुरू हो जाएंगी। स्ट्रीट लाइट के लिए विधायक के रिकमेंडेशन की जरुरत होगी जिसके बाद जहां उसकी जरुरत होगी वहां उसको लगा दिया जाएगा।