Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. कोरोना वैक्सीनेशन में भारत सबसे आगे, अब तक 1.77 करोड़ से ज्यादा लोगों का टीकाकरण

कोरोना वैक्सीनेशन में भारत सबसे आगे, अब तक 1.77 करोड़ से ज्यादा लोगों का टीकाकरण

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में कोविड-19 के 1.77 करोड़ से अधिक टीके लगाए जा चुके हैं। भारत में 16 जनवरी को स्वास्थ्य कर्मियों को टीके लगाए जाने के साथ ही देशव्यापी टीकाकरण अभियान शुरू हुआ था।

Reported by: Bhasha
Published : March 05, 2021 8:48 IST
कोरोना वैक्सीनेशन में...
Image Source : PTI कोरोना वैक्सीनेशन में भारत सबसे आगे, अब तक 1.77 करोड़ से ज्यादा लोगों का टीकाकरण

नई दिल्ली: केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को बताया कि देश में कोविड-19 के 1.77 करोड़ से अधिक टीके लगाए जा चुके हैं। भारत में 16 जनवरी को स्वास्थ्य कर्मियों को टीके लगाए जाने के साथ ही देशव्यापी टीकाकरण अभियान शुरू हुआ था। कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में अग्रिम मोर्चे पर तैनात कर्मियों को टीके लगाने की शुरुआत दो फरवरी से हुई थी। मार्च में शुरू हुए कोविड-19 टीकाकरण के अगले चरण में 60 साल से अधिक आयु के लोगों और विभिन्न रोगों से पीड़ित 45 या उससे अधिक आयु के व्यक्तियों को टीके लगाने की शुरुआत हुई।

मंत्रालय के अनुसार बृहस्पिवार शाम सात बजे तक जारी अनंतिम रिपोर्ट के अनुसार 1,77,11,287 टीके लगाए जा चुके हैं। मंत्रालय ने बताया कि इनमें से 68,38,077 टीके स्वास्थ्यकर्मियों को पहली खुराक के तौर पर लगाए गए जबकि 30,82,942 टीके दूसरी खुराक के तौर पर लगाए। अग्रिम मोर्चे पर तैनात कर्मियों को पहली खुराक के तौर पर 60,22,136 जबकि दूसरी खुराक के तौर पर 54,177 टीके लगाए गए। 60 साल से अधिक आयु के लोगों को 14,95,016 और विभिन्न रोगों से पीड़ित 45 या उससे अधिक उम्र के व्यक्तियों को 2,18,939 टीके लगाए गए।

राष्ट्रव्यापी कोविड-19 टीकाकरण अभियान के 48वें दिन यानि बृहस्पितवार को शाम सात बजे तक कुल 10,93,954 टीके लगाए जा चुके हैं। मंत्रालय के अनुसार, ''अंतिम रिपोर्ट के मुताबिक इनमें से 8,34,141 लाभार्थियों को पहली खुराक दी गई और 2,59,813 स्वास्थ्यकर्मियों तथा अग्रिम मोर्चे पर तैनात कर्मियों को दूसरी खुराक दी गई।'' 8,34,141 लाभार्थियों में 60 साल से अधिक 4,93,999 और विभिन्न रोगों से ग्रस्त 45 से 60 साल की आयु के 75,147 लोग शामिल हैं।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement