उस्मानाबाद (महाराष्ट्र): महाराष्ट्र के उस्मानाबाद जिले में एक बच्ची के जन्म के सिर्फ 6 मिनट बाद आधार कार्ड बनाने का नया रिकॉर्ड बना। यहां सामाजिक जागरूकता की अनोखी मिसाल देखने को मिली।
बच्ची का नाम भावना संतोष जाधव है जिसके जन्म के महज 6 मिनट बाद ही आधार कार्ड बनाया गया। भावना का जन्म आज उस्मानाबाद के सरकारी अस्पताल में 12 बजकर 3 मिनट पर हुआ और उसका आधार कार्ड सिर्फ 6 मिनट में बना।
जिले के कलेक्टर राधाकृष्ण गामे ने बताया, बच्ची का जन्म 12 बजकर 3 मिनट पर हुआ और 12 बजकर 9 मिनट पर बच्ची के माता-पिता ने ऑनलाइन उसका जन्म प्रमाण पत्र और आधार कार्ड पंजीकृत कर लिया।
वहीं बच्ची के बारे में अस्पताल के डॉक्टर ने बताया कि बच्ची पूरी तरह स्वस्थ है और साथ ही उन्होंने ये भी दावा किया कि उस्मानाबाद के जिला महिला चिकित्सालय में पिछले एक साल में जन्म लिए करीब 1300 बच्चों का आधार कार्ड बनवाया जा चुका है।
बता दें कि इससे पहले मध्य प्रदेश में राखी नाम की बच्ची का जन्म के 22 मिनट के बाद आधार कार्ड बना था।