अमृतसर हादसे के बाद गायब चल रहे दशहरा कार्यक्रम के आयोजक का एक वीडियो सामने आया है। पंजाब के अमृतसर में दशहरे का कार्यक्रम आयोजित करने वाले आयोजक ने इस वीडियो के जरिए दावा किया कि उसने कार्यक्रम कराने के लिए जरूरी अनुमति ली थी। दशहरे के दिन रावण दहन देख रहे 59 लोगों की रेलगाड़ी से कुचल कर मौत हो गई थी और बड़ी संख्या में लोग घायल हुए थे।
कार्यक्रम के आयोजक सौरभ मदान ने एक वीडियो में कथित रूप से यह दावा किया कि उसने कार्यक्रम आयोजित करने के लिए पुलिस से अनुमति ली थी। पार्षद विजय मदान के बेटे सौरभ ने यह भी दावा किया कि कार्यक्रम के मंच से अनेक बार घोषणा की गई थी और लोगों से रेलवे ट्रैक खाली करने के लिए कहा गया था। घटना के बाद से उसका परिवार भूमिगत है।
सौरभ ने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। उसने वीडियो में कहा,‘‘दशहरे का आयोजन पुलिस विभाग से जरूरी अनुमति मिलने के बाद ही किया गया था।’’