नई दिल्ली. देश में लॉकडाउन 17 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है। सरकार ने देश को Red, Orange और Green तीन जोन में बांटा है। देश में 284 जिलों को Orange Zone वाली श्रेणी में रखा गया है। इन जिलों में कई तरह की रियायतें दी गई हैं। गृह मंत्रालय द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार ऑरेंज जोन में सामजिक दूरी बनाए रखते हुए ओपीडी, मेडिकल क्लीनिक संचालित करने की इजाजत दी जाएगी। इसके अलावा यहां ओला - उबर और टैक्सी सर्विस को भी इजाजत मिली है।
देखिए वीडियो