नई दिल्ली: कश्मीर में आतंक के बड़े चेहरे पिछले चंद दिनों में ढूंढ-ढूंढ कर निपटाए जा रहे हैं। इसी क्रम में भारतीय सुरक्षाबलों ने लश्कर कमांडर अबू दुजाना को एक ऑपरेशन में ढेर कर दिया था। इस एनकाउंटर को बुरहान वानी के बाद घाटी में आतंकियों के खिलाफ मिली सबसे बड़ी कामयाबी के तौर पर भी देखा जा रहा है। सुरक्षाबलों को बीते कुछ वक्त में आतंकियों के खिलाफ कुछ बड़ी कामयाबियां मिली हैं। अब सुरक्षाबलों के निशाने पर है अमरनाथ हमले का मास्टरमाइंड अबु इस्माइल। कश्मीर ज़ोन के आईजी ने दावा किया है कि उन्हें अबु इस्माइल के बारे में इतनी पुख्ता जानकारियां मिल रही हैं कि किसी भी दिन उसकी मौत की ख़बर आ सकती है। ये भी पढ़ें: नौकरीपेशा लोगों के लिए खुशखबरी, सरकार जल्द ही ले सकती है यह बड़ा फैसला
बता दें कि 10 जुलाई को हुए आतंकी हमले में 8 यात्रियों की मौत हुई थी और 20 से ज्यादा लोग जख्मी हुए थे। हमला करने वाले सारे आतंकी बचकर भाग गए थे लेकिन पुलिस ने रविवार को उन तीन स्थानीय लोगों को शिकंजे में लिया जिन्होंने हमले में अहम किरदार निभाया था।
पुलिस के मुताबिक जो तीन कश्मीरी पकड़े गए हैं उन्होंने अबु इस्माइल के बारे में अहम जानकारियां देते हुए हमले से जुड़े कई सनसनीखेज राज भी खोले हैं। पता चला है कि स्थानीय लोग और अबु इस्माइल हमले के लिए कोडवर्ड का भी इस्तेमाल करते थे। बातचीत में सीआरपीएफ और अमरनाथ यात्रियों की बसों के लिए अलग-अलग कोड का इस्तेमाल करते थे।
बता दें कि इस साल सुरक्षाबलों के हाथों मारे गए 117 आतंकियों में से 86 'विदेशी' या वे हैं जो पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर से एलओसी क्रॉस करके भारत में दाखिल हो गए थे। अबू दुजाना भी ऐसा ही एक आतंकी था। लेकिन अब असली निशाना अबु इस्माइल पर है, वो करीब तीन साल पहले पाकिस्तान से सीमा पार कर कश्मीर आया था। पंपोर इलाके में कई आतंकी वारदातों को अंजाम देता रहा है अबु इस्माइल। लेकिन अब सुरक्षाबलों ने अबु इस्माइल की छाती पर हिंदुस्तानी गोलियां दागने का मन बना लिया है।