नई दिल्ली: कोरोना संकट को देखते हुए दिल्ली स्थित ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (AIIMS) की OPD फिर बंद हो गई है। न्यूज एजेंसी ANI ने एम्स की तरफ जारी बयान के हवाले से बताया, ''अस्पताल के इमरजेंसी और सेमी इमरजेंसी विभाग में पहले से भर्ती गंभीर रोगियों की अधिकतम जरूरतों को देखते हुए यह फैसला लिया गया है कि ओपीडी विभाग को तत्काल प्रभाव से दो हफ्तों के लिए बंद कर दिया गया है। आगे का फैसला स्थिति की गंभीरता को देखते हुए लिया जाएगा।''
इसके साथ-साथ जनरल-प्राइवेट वार्ड को भी बंद कर दिया गया है। इमरजेंसी मरीजों को जरूरत के हिसाब से बेड उपलब्ध कराया जाएगा। मेडिकल अधीक्षक डॉ. डीके शर्मा ने आदेश जारी करते हुए कहा कि इमरजेंसी और सेमी-इमरजेंसी मरीजों के लिए पर्याप्त बेड मुहैया कराने के लिए ओपीडी और जनरल-प्राइवेट वार्ड को बंद करने का फैसला लिया गया है।
बता दें कि इमरजेंसी मरीजों को बेड नहीं मिल पा रहे थे। इसके बाद ही एम्स ने ओपीडी, जनरल वार्ड और प्राइवेट वार्ड को बंद करने का फैसला किया है।