Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. एक हफ्ते में 33% घटे प्याज के थोक दाम, नीति आयोग के सदस्य ने कहा- नवंबर में मिलेगी राहत

एक हफ्ते में 33% घटे प्याज के थोक दाम, नीति आयोग के सदस्य ने कहा- नवंबर में मिलेगी राहत

प्याज के मूल्य निर्धारण की भविष्यवाणी करने में सरकार की असमर्थता पर, चंद ने कहा कि चूंकि कृषि परिदृश्य पर अनुमान लगाने का कोई तंत्र नहीं है, इसलिए सरकार इसको लेकर रणनीति नहीं बना पाती है।

Reported by: Bhasha
Updated on: September 26, 2019 19:12 IST
Onion- India TV Hindi
Image Source : PTI A vendor sorts onions at the Agricultural Produce Market Committee (APMC) market in Chikmagalur, Karnataka.

नई दिल्ली। प्याज की बढ़ती कीमतों में अब कुछ नरमी दिखाई देने लगी है। महाराष्ट्र की लासलगांव मंडी में प्याज के दाम कम होना शुरू हो गए हैं। एक हफ्ते पहले 19 सितंबर को यहां थोक भाव 4 साल की उच्चतम रेट 4500 रुपए प्रति क्विंटल पर था, जो 26 सितंबर को घटकर 3000 रुपए प्रति क्विंटल पर आ गया है।

बता दें कि 2017-18 के मुकाबले 2018-19 में प्याज उत्पादन अधिक हुआ है। 2018-19 के दौरान देश में 234.85 लाख टन प्याज की पैदावर हुई जबकि साल 2017-18 में प्याज की पैदावार 232.62 लाख टन हुई।

'नवंबर से नीचे आना शुरू होंगे प्याज के दाम'

नीति आयोग के सदस्य रमेश चंद ने बृहस्पतिवार को कहा कि राष्ट्रीय राजधानी और देश के अन्य हिस्सों में नवंबर से प्याज की ताजा ख्ररीफ फसल आनी शुरू होगी। उसके साथ ही प्याज के दाम नीचे आने लगेंगे। देश के विभिन्न हिस्सों में इस समय प्याज 70-80 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया है।

कीमतों पर अंकुश रखने के लिए केंद्र सरकार राष्ट्रीय राजधानी में नाफेड, एनसीसीएफ और मदर डेयरी के सफल बिक्री केन्द्रों के माध्यम से अपने बफर स्टॉक से प्याज को 23.90 रुपये प्रति किलोग्राम की सस्ती दर पर बाजार में उतार रही है। यहां तक ​​कि अन्य राज्यों द्वारा भी इस प्याज की खरीद की जा रहे है जिसे वे अपने यहां बेच रहे हैं।

Onion

Image Source : PTI
A woman sorts onions at a wholesale vegetable market, in Chandigarh.

चंद ने एक कार्यक्रम के मौके पर पीटीआई-भाषा को बताया, ‘‘हमारे पास 50,000 टन का बफर स्टॉक है। हम पहले ही 15,000 टन प्याज को बाजार में उतार चुके हैं। मुझे लगता है कि हम शेष स्टॉक को लगभग दो महीने तक बाजार में उतारना जारी रख सकते हैं। उसके बाद नवंबर की शुरुआत में हम खरीफ की फसल बाजार में आने की उम्मीद कर रहे हैं, जिससे प्याज की कीमतें नीचे आना शुरू होंगी।’’

Onion

Image Source : PTI
A man buys onions at a wholesale vegetable market at Walla, on the outskirts of Amritsar.

इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए चंद ने कहा कि वर्तमान में प्याज का जो संकट दिख रहा है ऐसी स्थिति से बचने को भारत को कृषि फसलों के बारे में अपना दृष्टिकोण बनाना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि भारतीय कृषि में जिस तरह के बदलाव आए हैं, उससे हमें एक दृष्टिकोण रखने की सख्त जरूरत है।’’

Onion

Image Source : PTI
People queue up to purchase onions at subsidized rate, at Krishi Bhawan, in New Delhi.

प्याज के मूल्य निर्धारण की भविष्यवाणी करने में सरकार की असमर्थता पर, चंद ने कहा कि चूंकि कृषि परिदृश्य पर अनुमान लगाने का कोई तंत्र नहीं है, इसलिए सरकार इसको लेकर रणनीति नहीं बना पाती है। उन्होंने कहा, ‘‘हर साल, हम कुछ गंभीर झटकों का सामना करते हैं। अब, प्याज चर्चा के केन्द्र में है। अचानक कीमतों में 2-3 गुना की वृद्धि हुई है। हमारे पास पहले से इसके बारे में कोई अनुमान नहीं रहता।’’

Onion

Image Source : PTI
A vendor sorts onions at a wholesale market, in Surat.

उन्होंने कहा कि बेमौसम बारिश और बाढ़ के कारण उत्पादन पर होने वाले असर की पहले से कल्पना करना संभव नहीं है। लेकिन, कुछ चीजें हैं जिनके बारे में पहले से कोई अनुमान लगाया जा सकता है। उन्होंने कहा, ‘‘इस तरह का कोई पूर्वानुमान लगाने वाले तंत्र होने से हमें सही रणनीति बनाने में मदद मिलेगी। अगर हम प्याज की कमी के बारे में पता होता तो हम पहले से इसका आयात कर सकते थे।’’

Onion

Image Source : PTI
Heaps of onions at UP State Warehouse in Navi Mumbai.

उन्होंने यह भी कहा कि भारतीय कृषि अब वाणिज्यिकरण के उच्च चरण में है और यह वैश्विक बाजार के साथ अच्छी तरह से जुड़़ चुकी है। उन्होंने कहा, ‘‘हमें किसानों, राज्यों और निजी व्यापारियों के साथ-साथ नीति निर्माताओं को भी बताने की आवश्यकता है - हमारी मांग और आपूर्ति और विभिन्न वस्तुओं की कीमतों में क्या कुछ होने की संभावना है, ताकि हर कोई पूर्वयोजना बना सके और हम कठोर उपाय करने से बच सकें।’’ उन्होंने कहा कि कुछ हद तक, ऑस्ट्रेलिया और अमेरिका जैसे अन्य देशों में ऐसा तंत्र मौजूद है। उन्होंने कहा कि भारत को भी जल्द ही इसका विकास करना चाहिए।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement