नयी दिल्ली: कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी आज जंतर-मंतर पर पूर्व सैंनिकों से मिलने पहुंचे। राहुल को वहां सैनिकों के विरोध का सामना करना पड़ा और पूर्व सैनिक राहुल वापस जाओ के नारे लगाने लगे।
गौरतलब है कि वन रैंक वन पेंशन की मांग लेकर पिछले कई दिनों से पूर्व सैनिक जंतर मंतर पर प्रदर्शन कर रहे हैं। आज सुबह दिल्ली पुलिस ने सैनिकों को जंतर-मंतर से जबरन हटाने की कोशिश की जिसके बाद काफी हंगामा मचा। राहुल गांधी भी इस मौके को भुनाने से पीछे नहीं हटे और जंतर-मंतर पर पहुंच गए।
राहुल ने कहा कि ये सैनिक बॉर्डर पर हमारे लिए लड़ते हैं और इनकी एक मांग पूरी नहीं हो रहा रही है। पीएम डेट बताएं कि आखिर वन रैंक वन पेंशन की मांग कब पूरी होगी।
राहुल ने कहा कि मैं यहां राजनीति करने नहीं आया हूं मैं लोगों का हक दिलाने आया हूं।
जंतर-मंतर से नहीं हटाए जाएंगे पूर्व सैनिक
वन रैंक, वन पेंशन की मांग को लेकर 61 दिनों से प्रदर्शन कर रहे पूर्व सैनिकों को आज सुबह जंतर- मंतर से दिल्ली पुलिस द्वारा जबरदस्ती हटाए जाने के बाद रिटायर्ड सैन्य अफ़सर भी समर्थन देने के लिए जंतर-मंतर पर जुटना शुरू हो गए।
प्रदर्शन कर रहे पूर्व सैनिकों ने पुलिस कार्रवाई का विरोध किया और धरनास्थल छोड़ने से इनकार कर दिया जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने पूर्व सैनिकों को आश्वासन दिया है कि उन्हें हटाया नहीं जाएगा।
वहीं एनसीपी नेता तारिक अनवर ने पूर्व सैनिकों के साथ हुई बदसलूकी को अन्याय करार दिया। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में सबको शांति से विरोध प्रदर्शन का हक है।
तारिक अनवर का कहना है कि ये अन्याय है, लोकतन्त्र में सबको शांति से प्रोटेस्ट करने का हक है, सरकार ने ये आलोकतांत्रिक काम किया है।