Sunday, November 17, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. मंगलुरु एयरपोर्ट पर IED मामला: बेंगलुरू में एक शख्स ने पुलिस के सामने किया सरेंडर

मंगलुरु एयरपोर्ट पर IED मामला: बेंगलुरू में एक शख्स ने पुलिस के सामने किया सरेंडर

कर्नाटक के मंगलुरु एयरपोर्ट पर बम मिलने के मामले में आज एक शख्स ने बेंगलुरू पुलिस के सामाने सरेंडर कर दिया है। शख्स का नाम आदित्य राव बताया जा रहा है।

Edited by: T Raghavan
Updated on: January 22, 2020 13:11 IST
Mangaluru- India TV Hindi
Mangaluru

कर्नाटक के मंगलुरु एयरपोर्ट पर बम मिलने के मामले में आज एक शख्स ने बेंगलुरू पुलिस के सामाने सरेंडर कर दिया है। शख्स का नाम आदित्य राव बताया जा रहा है। बता दें कि सीआईएसएफ की टीम को सोमवार सुबह 8.45 बजे मंगलुरु अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट परिसर में एक बैग मिला था। इस बैग में कम तीव्रता का आईईडी बम था। अब इस शख्स से पूछताछ करने के लिए मंगलुरु पुलिस बेंगलुरु की ओर रवाना हो गई है। यहां पुलिस इस शख्स के दावे की भी जांच करेगी। 

अधिकारियों ने बताया कि संदिग्ध यहां डीजीपी और आईजीपी कार्यालय आया, जहां उसे पूछताछ और मेडिकल जांच के लिए हिरासत में ले लिया गया। उन्होंने बताया कि संदिग्ध की पहचान मणिपाल निवासी आदित्य राव के रूप में की गई है। वह उस शख्स की तरह लगता है जिसे मेंगलुरु हवाईअड्डे के सीसीटीवी कैमरे में कैद किया गया था। सूत्रों ने बताया कि संदिग्ध ने हवाईअड्डे पर बम लगाने का जुर्म कबूल कर लिया है। इस बीच, मेंगलुरु पुलिस के अधिकारियों का एक दल संदिग्ध से पूछताछ करने के लिए शहर में पहुंच गया है। 

पुलिस सूत्रों ने बताया कि राव को पूछताछ के लिए बेंगलुरु के हलसूर गेट पुलिस थाने ले जाया गया। वह इंजीनियरिंग में स्नातक और एमबीए डिग्रीधारक है। मंगलुरू शहर के पुलिस आयुक्त पी एस हर्षा ने ट्वीट किया कि जांच दल संदिग्ध से पूछताछ करेगा और फिर आगे की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। राव को 2018 में बेंगलुरु हवाईअड्डे को बम की झूठी खबर देने के लिए गिरफ्तार किया गया था और छह महीने की जेल की सजा सुनाई गई थी। उन्होंने बताया कि उसने यह बदला लेने के लिए किया क्योंकि उसे बेंगलुरु अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर सुरक्षा गार्ड की नौकरी के लिए कुछ दस्तावेज न होने के कारण मना कर दिया गया था। राव नौकरी की तलाश में 2012 में बेंगलुरु आया था और उसने एक निजी बैंक में नौकरी की जहां से बाद में इस्तीफा दे दिया था। फिर वह मेंगलुरु चला गया जहां उसने छह महीने तक सुरक्षा गार्ड के तौर पर काम किया और फिर उडुपी में एक रसोइए के तौर पर काम किया। 

सूत्रों ने बताया कि बाद में वह फिर बेंगलुरु लौटा और एक बीमा कंपनी में काम करने लगा। उसने वहां से नौकरी छोड़कर हवाईअड्डे पर सुरक्षाकर्मी बनने के लिए आवेदन दिया। गौरतलब है कि मेंगलुरु में अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के प्रस्थान द्वार के टिकट काउंटर के समीप सोमवार को एक लावारिस बैग में विस्फोटक उपकरण मिला था जिसे बाद में खुले मैदान में निष्क्रिय कर दिया गया।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement