Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. ओडिशा में एक और व्यक्ति पाया गया Coronavirus से संक्रमित, कुल मामले बढ़कर 90 हुए

ओडिशा में एक और व्यक्ति पाया गया Coronavirus से संक्रमित, कुल मामले बढ़कर 90 हुए

ओडिशा के भद्रक जिले का 40 वर्षीय एक व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है और इसके साथ ही राज्य में इस घातक वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 90 हो गई है। 

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: April 24, 2020 11:24 IST
One new coronavirus positive reported from Odisha’s Bhadrak, total rises to 90- India TV Hindi
One new coronavirus positive reported from Odisha’s Bhadrak, total rises to 90

नई दिल्ली: ओडिशा के भद्रक जिले का 40 वर्षीय एक व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है और इसके साथ ही राज्य में इस घातक वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 90 हो गई है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने कहा कि इस व्यक्ति ने कोलकाता की यात्रा की थी। उसने कहा कि इस व्यक्ति के संपर्क में आए लोगों का पता लगाया जा रहा है। अधिकारियों ने बताया कि यह नया मामला सामने आने के साथ ही भद्रक में इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 12 हो गई है जिनमें से 10 का अस्पताल में उपचार चल रहा है। 

Related Stories

भद्रक जिला कलेक्टर ज्ञान दास ने कहा कि अरण्डुआ ग्राम पंचायत और ब्राह्मणीगांव ग्राम पंचायत को नए निरुद्ध क्षेत्र अधिसूचित किया गया है। राज्य में कोविड-19 संक्रमण के 90 मामलों में से 56 लोगों का अभी अस्पताल में इलाज चल रहा है और 33 लोग स्वस्थ हो गए हैं। इस बीमारी के कारण 72 वर्षीय एक बुजुर्ग की छह अप्रैल को भुवनेश्वर में मौत हो गई थी। 

भद्रक, बालासोर और जाजपुर में कोरोना वायरस से बढ़ते मामलों के कारण राज्य सरकार ने इन तीनों जिलों में बृहस्पतिवार रात 10 बजे से 60 घंटे का पूर्ण बंद लागू कर दिया है। मुख्य सचिव ए के त्रिपाठी ने बताया कि इन तीनों स्थानों में पिछले छह दिन में कोविड-19 के 30 मामले सामने आए हैं।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement