Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. श्रीनगर में राष्ट्र-विरोधी हिंसक प्रदर्शन आयोजित करने के मामले में एक गिरफ्तार

श्रीनगर में राष्ट्र-विरोधी हिंसक प्रदर्शन आयोजित करने के मामले में एक गिरफ्तार

केन्द्र सरकार के जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधान खत्म करने के खिलाफ राष्ट्र-विरोधी हिंसक प्रदर्शन आयोजित करने में कथित संलिप्तता के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: November 25, 2019 14:06 IST
One held for organising violent anti-national protests in Srinagar- India TV Hindi
One held for organising violent anti-national protests in Srinagar

श्रीनगर: केन्द्र सरकार के जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधान खत्म करने के खिलाफ राष्ट्र-विरोधी हिंसक प्रदर्शन आयोजित करने में कथित संलिप्तता के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सोमवार को इसकी जानकारी दी । पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में तंगधार के बागी-मेहताब इलाके में रहने वाले बशीर अहमद कुरैशी को रविवार को गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि कुरैशी को चानपोरा इलाके से गिरफ्तार किया गया। 

Related Stories

अधिकारी ने बताया कि पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार कुरैशी श्रीनगर में विशेषकर सौरा इलाके के आंचर में राष्ट्र-विरोधी हिंसक प्रदर्शन आयोजित करने में शामिल था। उन्होंने कहा, ‘‘ वह कई मामलों में शामिल है। प्राथमिक जांच में पाया गया कि उसका अलगाववादियों से नाता था। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार पुलिस और सुरक्षा बलों पर पथराव करने और राष्ट्रविरोधी प्रदर्शन करने के लिए युवकों को उकसाने में उसकी अहम भूमिका थी। उसने गैरकानूनी बैठकें और हिंसक प्रदर्शन आयोजित करने में भी भूमिका निभाई, जिसमें जानमाल का बड़ा नुकसान हुआ। ’’ 

अधिकारी ने बताया कि मामले में आगे की जांच जारी है। केन्द्र सरकार के पांच अगस्त को जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधान समाप्त करने और उसे केन्द्र शासित प्रदेश बनाने की घोषणा करने के बाद सही शहर के आंचर इलाके में बड़े स्तर पर प्रदर्शन किए गए हैं। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement