Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. बाबा रामदेव की आपत्तिजनक तस्वीर शेयर करनी पड़ी भारी, नोएडा पुलिस ने किया गिरफ्तार

बाबा रामदेव की आपत्तिजनक तस्वीर शेयर करनी पड़ी भारी, नोएडा पुलिस ने किया गिरफ्तार

40 साल के रहीशुद्दीन जो मॉर्फ्ड फोटो शेयर की है उसमें बाबा रामदेव आदमियों से घिरे नजर आ रहे हैं।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : June 24, 2018 12:24 IST
बाबा रामदेव।
Image Source : PTI बाबा रामदेव।

नोएडा: उत्तर प्रदेश के नोएडा शहर में एक व्यक्ति को बाबा रामदेव की आपत्तिजनक तस्वीर वॉट्स एप्प पर शेयर करना भारी पड़ गया। नोएडा के दादरी में रहने वाले रहीशुद्दीन पर आरोप है कि उन्होंने इंटरनेशनल योगा डे पर बाबा रामदेव की मॉर्फ्ड फोटो शेयर की है। जिसके बाद नोएडा पुलिस ने आईटी एक्ट की धाराओं में केस दर्ज करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया। 40 साल के रहीशुद्दीन जो मॉर्फ्ड फोटो शेयर की है उसमें बाबा रामदेव आदमियों से घिरे नजर आ रहे हैं।

इस ग्रुप के बीच वे अपनी टांग उठाकर दिखाए गए थे। रहीसुद्दीन पर कार्रवाई करने पर पतंजलि के मैनेजिंग डायरेक्टर आचार्य बालकृष्ण ने नोएडा पुलिस को बधाई दी है। आचार्य बालकृष्ण ने इस कार्रवाई पर ट्वीट करके कहा कि ‘पतंजलि व श्रद्धेय स्वामी जी को अपमानित करने वाले विकृत मानसिकता से ग्रसित असामाजिक षड्यंत्रकारी दुष्टों पर त्वरित कार्रवाई कर गिरफ़्तार करने के लिए नोएडा पुलिस टीम को बधाई।’ सोशल मीडिया पर फोटोशॉप्ड फोटो शेयर करने के लिए यह पहली कार्रवाई नहीं है। इससे पहले भी पुलिस कार्रवाई करती रही है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement