Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. तिहाड़ जेल में बंद 82 वर्षीय ओम प्रकाश चौटाला ने ‘A’ ग्रेड से 12वीं पास की

तिहाड़ जेल में बंद 82 वर्षीय ओम प्रकाश चौटाला ने ‘A’ ग्रेड से 12वीं पास की

हरियाणा के 82 वर्षीय पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला ने दिल्ली की तिहाड़ जेल में दस साल की सजा काटते हुए बारहवीं कक्षा की परीक्षा प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण कर ली। उनके छोटे बेटे और वरिष्ठ इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला आज यहां कहा कि शिक्षक भर्ती घोटा

Bhasha
Updated : May 17, 2017 18:03 IST
om prakash chautala
om prakash chautala

चंडीगढ़: हरियाणा के 82 वर्षीय पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला ने दिल्ली की तिहाड़ जेल में दस साल की सजा काटते हुए बारहवीं कक्षा की परीक्षा प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण कर ली। उनके छोटे बेटे और वरिष्ठ इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला आज यहां कहा कि शिक्षक भर्ती घोटाला मामले में दोषी चौटाला अब बीए की पढाई करने की योजना बना रहे हैं।

अभय ने कहा, वह तिहाड़ जेल में कैदियों के लिए बनाए गए केन्द्र पर राष्ट्रीय मुक्त विद्यालय संस्थान द्वारा कराई गई बारहवीं की परीक्षा में शामिल हुए। अंतिम परीक्षा 23 अप्रैल को हुई थी। वह इस दौरान पैरोल पर रिहा थे लेकिन चूंकि परीक्षा केन्द्र जेल परिसर के अंदर था, वह वापस जेल आए और परीक्षा में शामिल हुए।

वह अपने पोते और हिसार से सांसद दुष्यंत सिंह चौटाला की शादी में शामिल होने के लिए पिछले महीने पैरोल पर रिहा हुए थे। उनकी पैरोल 5 मई को समाप्त हुई थी।

अभय ने कहा कि वह पिछले साढे चार साल से जेल में बंद हैं। मेरे पिता ने अपने समय का सदुपयोग करने का सोची और अपनी शिक्षा आगे बढाई। अभय ने कहा कि उन्होंने प्रथम श्रेणी में परीक्षा उत्तीर्ण की। उनके अनुसार, इनेलो प्रमुख को पारिवारिक परिस्थितियों के कारण अपनी पढाई बीच में छोड़नी पड़ी थी।

उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री के प्रेरणास्रोत वर्ष 1999 में मॉडल जेसिका लाल हत्याकांड में आजीवन कारावास की सजा काट रहे मनु शर्मा हैं जो जेल में रहते हुए एलएलबी की पढाई कर रहे हैं। उन्होंने कहा, तिहाड़ जेल में मनु का सेल चौटाला साहब के सेल के पास है और उन्होंने उन्हें जेल से पढाई करते हुए देखा।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement