Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. ओडिशा में सामने आए Coronavirus के 1,384 नए मामले, मृतकों संख्या 207 हुई

ओडिशा में सामने आए Coronavirus के 1,384 नए मामले, मृतकों संख्या 207 हुई

ओडिशा में कोविड-19 संक्रमण के कम से कम 1,384 नये मामले सामने आये हैं जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 36,297 पहुंच गयी। वहीं कोरोना वायरस के कारण सोमवार को 10 और लोगों की मौत के बाद संक्रमण से मरने वालों की संख्या 207 पर पहुंच गयी। 

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : August 03, 2020 12:59 IST
Odisha's COVID-19 tally rises to 36,297 with 1,384 new cases, death toll mounts to 207
Image Source : PTI Odisha's COVID-19 tally rises to 36,297 with 1,384 new cases, death toll mounts to 207

भुवनेश्वर: ओडिशा में कोविड-19 संक्रमण के कम से कम 1,384 नये मामले सामने आये हैं जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 36,297 पहुंच गयी। वहीं कोरोना वायरस के कारण सोमवार को 10 और लोगों की मौत के बाद संक्रमण से मरने वालों की संख्या 207 पर पहुंच गयी।

Related Stories

स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि राज्य में मौत के नए मामलों में से तीन-तीन गंजाम, रायगड़ा जिले में जबकि दो गजपति और एक-एक कालाहांडी और खुरदा जिले में सामने आए। वहीं संक्रमण के नए मामले राज्य के 26 जिले में सामने आए हैं। 

नए 1384 मामलों में से 873 पृथक-वास केंद्रों से जबकि 511 अन्य स्थानों से सामने आए। राज्य का गंजाम जिला कोरोना वायरस से सबसे अधिक प्रभावित है। 

ताजा मामलों में से 331 यहीं से सामने आए हैं। इसके बाद खरदा में 211 जबकि संबलपुर में 93 संक्रमित सामने आए। राज्य में इस समय 14,094 संक्रमितों का इलाज चल रहा है, वहीं 21,955 लोग अब तक संक्रमण से उबर चुके हैं।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement