भुवनेश्वर: ओडिशा में कोरोना वायरस संक्रमण से शुक्रवार को आठ और मौत दर्ज की गयी जिससे राज्य में संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 177 हो गई। इसके साथ ही राज्य में कोविड-19 के 1,499 नए मामले आने के साथ ही संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 31,000 के पार चली गई। एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि राज्य में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या 31,877 है।
अधिकारी ने बताया कि जिन आठ और लोगों ने इस महामारी से दम तोड़ा है उनमें से चार की गंजम जिले और एक-एक मरीज की गजपति, खुर्दा, नयागढ़ और सुंदरगढ़ में मौत हुई।
अधिकारी ने बताया, ‘‘दुख के साथ यह सूचित करना पड़ रहा है कि अस्पतालों में इलाज के दौरान कोविड-19 के आठ मरीजों की मौत हो गई।’’ उन्होंने बताया कि राज्य के 30 में से 29 जिलों में संक्रमण के नए मामले सामने आए हैं।
अधिकारी ने बताया कि गंजम जिले में 368 नए मामले आए। इसके बाद खुर्दा में 214, क्योंझर में 81 और सुंदरगढ़ में 75 लोग संक्रमित पाए गए। कोरोना वायरस के कुल 31,877 मरीजों में से 19,746 स्वस्थ हो चुके हैं। राज्य में अब भी 11,917 लोग संक्रमित हैं। अधिकारी ने बताया कि ओडिशा में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 14,335 नमूनों की जांच की गई।