Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. ओडिशा में सामने आए coronavirus के 616 नये मामले, मृतकों की संख्या 70 हुई

ओडिशा में सामने आए coronavirus के 616 नये मामले, मृतकों की संख्या 70 हुई

ओडिशा में कोरोना वायरस संक्रमण के 616 नये मामले सामने आने से राज्य में संक्रमितों की संख्या 13,737 पहुंच गई है। वहीं कोविड​​-19 से छह और लोगों की मौत हो गई, जिससे संक्रमण के कारण मरने वाले लोगों की संख्या 70 हो गई।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: July 13, 2020 12:57 IST
Odisha's COVID-19 tally crosses 13,500-mark with 616 fresh cases- India TV Hindi
Image Source : PTI Odisha's COVID-19 tally crosses 13,500-mark with 616 fresh cases

भुवनेश्वर: ओडिशा में कोरोना वायरस संक्रमण के 616 नये मामले सामने आने से राज्य में संक्रमितों की संख्या 13,737 पहुंच गई है। वहीं कोविड​​-19 से छह और लोगों की मौत हो गई, जिससे संक्रमण के कारण मरने वाले लोगों की संख्या 70 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि ओडिशा के कोरोना वायरस हॉटस्पॉट गंजाम जिले में चार मौतें हुईं, जबकि खुर्दा और कटक में एक-एक मौत हुई।

Related Stories

विभाग ने एक बयान में बताया, ‘‘इलाज के दौरान छह कोविड-19 मरीजों की मौत हो गई।’’ अधिकारी ने बताया कि मृतकों में से कई मधुमेह, उच्च रक्तचाप और अन्य बीमारियों से पीड़ित थे। उन्होंने बताया कि 616 नये मामलों में से 415 मामले पृथक-वास में रहने वालों के बीच से आये हैं, जबकि 201 मामले स्थानीय-संपर्क संक्रमण के हैं।

मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के गृह जिले गंजाम में 283 नये मामले सामने आये हैं, इसके बाद कोरापुट में 50 और नबरंगपुर में 40 मामले सामने आये हैं।

ओडिशा में अब 4,896 मरीजों का इलाज चल रहा है, जबकि 8,750 लोग अब तक इस बीमारी से उबर चुके हैं। अधिकारी ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग ने अब तक कुल 3,41,537 नमूनों की जांच की है। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement