Monday, January 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. ओडिशा में सामने आए Coronavirus के 1,602 नए मामले, कुल संख्या 33,479 हुई

ओडिशा में सामने आए Coronavirus के 1,602 नए मामले, कुल संख्या 33,479 हुई

ओडिशा में कोरोना वायरस संक्रमण से दस और लोगों की मौत के बाद इस महामारी से प्रदेश में मरने वालों की संख्या 187 हो गई है। इसके साथ ही राज्य में कोविड-19 के 1,602 नए मामले सामने आए जिसके बाद संक्रमण के कुल मामलों की संख्या यहां बढ़कर 33,479 हो गई है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : August 01, 2020 13:30 IST
Odisha's COVID-19 caseload crosses 33,000-mark; death toll mounts to 187
Image Source : PTI Odisha's COVID-19 caseload crosses 33,000-mark; death toll mounts to 187

भुवनेश्वर: ओडिशा में कोरोना वायरस संक्रमण से दस और लोगों की मौत के बाद इस महामारी से प्रदेश में मरने वालों की संख्या 187 हो गई है। इसके साथ ही राज्य में कोविड-19 के 1,602 नए मामले सामने आए जिसके बाद संक्रमण के कुल मामलों की संख्या यहां बढ़कर 33,479 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। 

Related Stories

उन्होंने कहा कि गंजम, खुर्दा, गजपति और सुंदरगढ़ जिलों में कोविड-19 से मरीजों की मौत हुई। अधिकारी ने कहा कि ओडिशा में महामारी से सर्वाधिक प्रभावित गंजम जिले में अब तक 99 और खुर्दा जिले में 25 मरीजों की मौत हो चुकी है। 

उन्होंने कहा कि नए मामलों में से पृथक-वास केंद्रों से 993 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई। गंजम में 308, खुर्दा में 285, रायगढ़ा में 164 और गजपति में 108 नए मामले सामने आए। विभाग के अनुसार ओडिशा में 12,736 मरीज उपचाराधीन हैं और अब तक 20,518 मरीज ठीक हो चुके हैं। 

वहीं मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के गृहनगर गंजाम में कोविड-19 के कुल मामलों की संख्या 10,000 से अधिक हो गई है। इसके अलावा जिले में अब तक कुल 94 मरीज संक्रमण के कारण अपनी जान गंवा चुके हैं। एक अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार को कोविड-19 के 368 नए मामले सामने आने के बाद कुल मामलों की संख्या बढ़कर 10,364 हो गई। 

ओडिशा में 15 मार्च को कोविड-19 का पहला मामला सामने आया था। गुजरात के सूरत से प्रवासी मजदूरों के राज्य वापस आने तक गंजाम में संक्रमण का मामला नहीं आया था लेकिन इसके बाद मामले बढ़ने लगे। गंजाम ओडिशा का इकलौता जिला है जहां संक्रमण के 10,000 से अधिक मामले सामने आए हैं।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement