Wednesday, December 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. ओडिशा में सामने आए कोविड-19 के 62 नए मामले, संक्रमितों की कुल 3.36 लाख के पार

ओडिशा में सामने आए कोविड-19 के 62 नए मामले, संक्रमितों की कुल 3.36 लाख के पार

ओडिशा में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 62 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 3,36,767 हो गए हैं। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि नए 62 मरीजों में से 37 नए मरीज पृथक-वास केन्द्रों में मिले।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : February 23, 2021 18:15 IST
Odisha's COVID-19 tally rises to 3,36,767 with 62 new cases
Image Source : PTI ओडिशा में कोविड-19 के 62 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 3,36,767 हो गए हैं।

भुवनेश्वर: ओडिशा में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 62 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 3,36,767 हो गए हैं। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि नए 62 मरीजों में से 37 नए मरीज पृथक-वास केन्द्रों में मिले। अन्य 12 मरीज पहले से संक्रमित लोगों के सम्पर्क में आए व्यक्तियों की पहचान के क्रम में सामने आए। उन्होंने बताया कि संबलपुर जिले में सबसे अधिक 12 और खुर्दा तथा कटक में सात-सात नए मामले सामने आए। अधिकारी ने बताया कि कंधमाल और नबरंगपुर कोविड-19 मुक्त जिले हैं, यहां वायरस का एक भी सक्रिय मामला नहीं है। उन्होंने बताया कि पिछले सप्ताह शुक्रवार से राज्य में वायरस से मौत का कोई मामला सामने नहीं आया है और मृतक संख्या 1,914 बनी हुई है। 

Related Stories

अधिकारी ने बताया कि  राज्य में अभी 634 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है और 3,34,166 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। अधिकारी ने बताया कि यहां अभी तक 82 लाख से अधिक नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की जा चुकी है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के मंत्री एनके दास ने एक सवाल के जवाब में बताया कि राज्य में वैश्विक महामारी का पहला मामला सामने आने के बाद से राज्य सरकार ने कोविड-19 के मरीजों के इलाज पर करीब 389.59 करोड़ रुपये खर्च किए हैं।

वहीं भारत में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 10,584 नए मामले सामने आने के साथ देश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,10,16,434 हो गई है। इनमें से 1.07 करोड़ से अधिक लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, 78 और मरीजों की मौत के बाद मृतकों कुल संख्या बढ़कर 1,56,463  हो गई है। आकंड़ों के अनुसार, कुल 1,07,12,665 लोगों के संक्रमण मुक्त होने के साथ ही, देश में मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 97.24 प्रतिशत हो गई। 

वहीं, कोविड-19 से मृत्यु दर 1.42 प्रतिशत है। मंत्रालय के अनुसार, देश में अभी 1,47,306 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 1.34 प्रतिशत है। देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख से अधिक हो गई थी। वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवम्बर को 90 लाख और 19 दिसम्बर को एक करोड़ के पार चले गए थे। 

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, देश में 22 फरवरी तक 21,22,30,431 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की जा चुकी है। इनमें से 6,78,685 नमूनों की जांच सोमवार को की गई थी। आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में जिन 78 लोगों की मौत हुई, उनमें से महाराष्ट्र के 18, केरल के 16 और पंजाब के 15 मृतक शामिल हैं। 

मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में वायरस से अभी तक कुल 1,56,463 लोगों की मौत हुई है, जिनमें से महाराष्ट्र के 51,806, तमिलनाडु के 12,466, कर्नाटक के 12,299, दिल्ली के 10,901, पश्चिम बंगाल के 10,251, उत्तर प्रदेश के 8,716 और आंध्र प्रदेश के 7,167 मृतक शामिल हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अभी तक जिन लोगों की मौत हुई, उनमें से 70 प्रतिशत से ज्यादा मरीजों को अन्य बीमारियां भी थीं। मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर बताया कि उसके आंकड़ों का आईसीएमआर के आंकड़ों के साथ मिलान किया जा रहा है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement