भुवनेश्वर: ओडिशा में मंगलवार को कोविड-19 से 37 और मरीजों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 2,791 हो गयी। वहीं, संक्रमण के 8,735 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7,73,732 हो गयी। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने इस बात की जानकारी दी। ओडिशा में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 89,956 हो गयी है। बीते 24 घंटे में 10,405 लोग स्वस्थ हुए जिससे इस जानलेवा वायरस को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 6,80,932 हो गयी है।
अधिकारी ने बताया कि कोरोना वायरस के नए मामलों में 4,892 की पुष्टि पृथक-वास केंद्रों से हुई जबकि 3,843 मामले संक्रमित मरीज के संपर्क में आए व्यक्तियों की पहचान के दौरान सामने आए। खुर्दा जिला में सबसे अधिक 1,222 मामले सामने आए। इसके बाद कटक में 673 और बालासोर में 566 मामले आए हैं। शेष मामले अन्य जिलों से हैं।
इस दौरान कोविड-19 से दिग्गज फुटबॉल कोच नंद किशोर पटनायक की मौत हो गयी। वह 65 वर्ष के थे। उन्होंने भुवनेश्वर के एक निजी अस्पताल में अंतिम सांस ली। पटनायक ने अंतरराष्ट्रीय महिला फुटबॉल खिलाड़ी श्रद्धांजलि सामंत्रे, रंजीता मोहंती और प्रशांति प्रधान को प्रशिक्षण दिया था।
वहीं ओडिशा सरकार ने कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए लागू लॉकडाउन और 16 दिन यानी 17 जून तक के लिए बढ़ाने की घोषणा की। लॉकडाउन का दूसरा चरण एक जून को सुबह 5 बजे खत्म होना था। मुख्य सचिव एस सी महापात्र ने कहा, ‘‘लॉकडाउन का उद्देश्य मुख्य रूप से लोगों की आवाजाही को प्रतिबंधित करना है, न कि सामानों की। पिछले लॉकडाउन के सभी प्रतिबंधों और छूटों को तीसरे चरण में भी लागू किया जाएगा।’’ उन्होंने कहा कि सप्ताहांत बंद भी जारी रहेगा।
ये भी पढ़ें
- तीन सौ से अधिक लोगों का अंतिम संस्कार करने वाला व्यक्ति कोरोना से जंग हारा
- कोरोना ने बरपाया कहर, अब तक जान गंवा चुके हैं 740 से ज्यादा डॉक्टर्स
- कोरोना मरीज के जाने के बाद 2 से 3 घंटे बाद तक भी हवा में रहता है वायरस, तीन सेंट्रल लैब ने चेताया
- सिलेब्रिटी, नेता कैसे खरीद रहे कोविड-19 रोधी दवाएं, बॉम्बे हाईकोर्ट ने महाराष्ट्र सरकार को फटकारा