Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. पिछले 24 घंटों में ओडिशा में कोरोना वायरस से 66 लोगों की मौत, 849 नए मामले, 130 बच्चे शामिल

पिछले 24 घंटों में ओडिशा में कोरोना वायरस से 66 लोगों की मौत, 849 नए मामले, 130 बच्चे शामिल

उन्होंने बताया कि प्रदेश में अभी 8,288 मरीज उपचाराधीन हैं, जबकि 9.88 लाख मरीज संक्रमण मुक्त हुये हैं। प्रदेश में बुधवार को 721 मरीज ठीक हुये हैं।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : August 26, 2021 15:57 IST
Odisha reports 849 new COVID-19 cases, 66 deaths
Image Source : PTI ओडिशा में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण से 66 और मरीजों की मौत हो गयी।

भुवनेश्वर: ओडिशा में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण से 66 और मरीजों की मौत हो गयी, जिसके बाद महामारी से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 7,628 हो गयी। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में संक्रमण के 849 नये मामले सामने आये, जिसके बाद प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10.04 लाख हो गयी। नये संक्रमितों में 130 बच्चे भी शामिल हैं। ओडिशा में बीते 24 घंटे के दौरान 71,231 नमूनों की कोविड-19 जांच की गयी, जिसके बाद संक्रमण की दर 1.19 प्रतिशत हो गयी। 

अधिकारी ने बताया कि खुर्दा जिले में कोविड-19 के सर्वाधिक 313 नये मरीज मिले, राजधानी भुवनेश्वर भी इसी जिले का हिस्सा है। इसके अलावा अनुगुल जिले से 19, बालेश्वर जिले से 48, बरगड़ जिले से 15, भद्रक जिले से नौ, बौद्ध जिले से एक, कटक जिले से 115, देवगड़ जिले से नौ, ढेंकानाल जिले से 14, गजपति जिले से एक, गंजाम जिले से छह, जगत सिंह पुर जिले से 42, जाजपुर जिले से 42 नये मरीज मिले।

उन्होंने बताया कि झारसुगुड़ा जिले से एक, कालाहांडी जिले से तीन, कंधमाल जिले से एक, केन्द्रापड़ा जिले से 24, केन्दुझर जिले से आठ, कोरापुट जिले से पांच, मालकानगिरी जिले से दो, मयूरभंज जिले से 26, नयागड़ जिले से 19, नुआपड़ा जिले से एक, पुरी जिले से 22, रायगड़ा जिले से दो, संबलपुर जिले से 20, सोनपुर जिले से एक, सुंदरगढ़ जिले से 15 तथा स्टेटपुल में 65 लोग संक्रमित मिले हैं।

इस दौरान कटक में सर्वाधिक 15 मरीजों की मौत हुई। वहीं संबलपुर जिले से 11, जगत सिंह पर जिले से आठ, बरगड़ जिले से आठ, जाजपुर जिले से चार, बौद्ध जिले से तीन, बलांगीर जिले से दो, देवगड़ जिले से दो, ढेंकानाल जिले से दो, झारसुगुड़ा जिले से दो, कालाहांडी जिले से दो, सुंदरगढ़ जिले से दो लोग शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि प्रदेश में अभी 8,288 मरीज उपचाराधीन हैं, जबकि 9.88 लाख मरीज संक्रमण मुक्त हुये हैं। प्रदेश में बुधवार को 721 मरीज ठीक हुये हैं। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक ओडिशा में अब तक 50 लाख से अधिक लोग कोविड-19 वैक्सीन की दोनों खुराक ले चुके हैं।

ये भी पढ़ें

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail