भुवनेश्वर: ओडिशा में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण से छह और मरीजों की मौत हो गयी जिसके बाद महामारी से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 8,114 हो गयी है। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में संक्रमण के 457 नये मामले सामने आये जिसके बाद प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10,17,718 हो गयी। नये संक्रमितों में 73 बच्चे एवं किशोर भी शामिल हैं। राज्य में कोविड की स्थिति में सुधार जारी है और 30 जिलों में से कोई भी जिला रेड जोन में नहीं है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में अभी 5,948 मरीज उपचाराधीन हैं जबकि 10,03,603 मरीज संक्रमण मुक्त हुये हैं।
अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में बीते 24 घंटे की अवधि में 793 मरीज ठीक हुये हैं। यदि किसी जिले में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 2500 अथवा उससे अधिक है, तो उसे रेड जोन की श्रेणी में गिना जाता है जबकि 1000 से 2500 उपचाराधीन मरीजों वाले जिलों को येलो जोन में रखा जाता है। ग्रीन जोन में आने वाले जिलों में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1000 से कम होती है।
उन्होंने बताया कि संक्रमण के 457 नये मामलों में 265 मामले पृथकवास केन्द्रों से सामने आए जबकि 192 मामलों के बारे में स्थानीय संपर्क का पता लगाने पर जानकारी मिली। खुर्दा जिले में सर्वाधिक 207 नये मरीज मिले। राजधानी भुवनेश्वर इसी जिले का हिस्सा है। इसके बाद कटक में 44 और बालासोर में कोरोना वायरस संक्रमण के 28 नये मामले सामने आए। बौध, कंधमाल, नुआपाड़ा और सुबर्णपुर में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण का एक भी नया मामला सामने नहीं आया।
उन्होंने बताया कि खुर्दा जिले में तीन, कटक में दो और जाजपुर में कोविड-19 के एक मरीज की मौत हुई। ओडिशा में अब तक 1.90 करोड़ नमूनों की कोविड-19 जांच की जा चुकी है, जिसमें से 52,136 नमूनों की जांच मंगलवार को की गयी। संक्रमण की दर 5.35 प्रतिशत बनी हुई है। इस बीच प्रदेश में टीकाकरण की शुरूआत के बाद से अब तक टीकों की 2.60 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं।
ये भी पढ़ें
- क्या अफगानिस्तान में तालिबान सरकार को मान्यता देगा रूस? सामने आया विदेश मंत्री लावरोव का बड़ा बयान
- अमेरिका के कहने पर पाकिस्तान ने जेल से छोड़ा, आज बना तालिबान की जीत का चेहरा
- अफगानिस्तान पर तालिबान का कब्जा, क्या हुआ और क्या होगा अभी, खौफ में महिलाएं
- अफगान सेना पर अमेरिका ने खर्च किए अरबों डॉलर, फायदा मिला तालिबान को