Sunday, November 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. ओडिशा में सामने आए Coronavirus संक्रमण के 110 नए मामले, कुल मरीजों की संख्या 3,250 हुए

ओडिशा में सामने आए Coronavirus संक्रमण के 110 नए मामले, कुल मरीजों की संख्या 3,250 हुए

ओडिशा में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 110 नए मामले सामने आए हैं और इसी के साथ संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 3,250 पर पहुंच गए हैं। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि नए मामलों में 97 मामले पृथक केन्द्रों से जुड़ें हैं जहां अन्य राज्यों से लौटे लोगों को रखा गया है।

Reported by: Bhasha
Published on: June 10, 2020 14:16 IST
Odisha reports 110 new COVID-19 cases, tally rises to 3250- India TV Hindi
Image Source : PTI Odisha reports 110 new COVID-19 cases, tally rises to 3250

भुवनेश्वर: ओडिशा में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 110 नए मामले सामने आए हैं और इसी के साथ संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 3,250 पर पहुंच गए हैं। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि नए मामलों में 97 मामले पृथक केन्द्रों से जुड़ें हैं जहां अन्य राज्यों से लौटे लोगों को रखा गया है। इसके अलावा 13 मामले संक्रमित लोगों के संपर्क में आए लोगों से जुड़े हैं।

Related Stories

उन्होंने बताया कि नए मामले 17 जिलों से सामने आए हैं। जगतसिंहपुर जिले से 33, कटक से 20, खुर्दा से 14, गजपति से 11 और सात मामले पुरी से सामने आए हैं। इनके अलावा रायगढ़,नयागढ़,कालाहांडी और मयूरभंज से चार-चार, बारगढ़ से दो और झारसुगुड़ा,भद्रक, बोलांगीर,केन्द्रपाड़ा,कोरापुट,क्योंझर और बोउध जिले से एक-एक मामले सामने आए हैं।

राज्य में फिलहाल संक्रमण के 1,106 मामले हैं वहीं 2,133 लोग उपचार के बाद संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। अधिकारी ने बताया कि राज्य में नौ लोगों की संक्रमण से मौत हो चुकी है। दो अन्य मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई थी लेकिन उनकी मौत अन्य कारणों से हुई। मंगलवार को कुल 3,026 नमूनों की जांच की गई। राज्य में अब तक 1,85,410 नमूनों की जांच की जा चुकी है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement