Wednesday, November 27, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. ओडिशा में कोरोना वायरस के 1,282 नए मामले आए, 10 अप्रैल से छत्तीसगढ़ सीमा सील

ओडिशा में कोरोना वायरस के 1,282 नए मामले आए, 10 अप्रैल से छत्तीसगढ़ सीमा सील

ओडिशा में कोरोना वायरस के 1,282 नए मामले आए, जो इस साल के सबसे अधिक दैनिक मामले हैं। इन नए मामलों के साथ राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 3,46,808 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि राज्य में एक और मरीज की मौत होने से मृतकों की संख्या 1,924 तक पहुंच गई।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: April 09, 2021 18:24 IST
Odisha reports 1,282 new COVID-19 cases, 1 fresh fatality- India TV Hindi
Image Source : PTI ओडिशा में कोरोना वायरस के 1,282 नए मामले आए, जो इस साल के सबसे अधिक दैनिक मामले हैं। 

भुवनेश्वर: ओडिशा में कोरोना वायरस के 1,282 नए मामले आए, जो इस साल के सबसे अधिक दैनिक मामले हैं। इन नए मामलों के साथ राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 3,46,808 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि राज्य में एक और मरीज की मौत होने से मृतकों की संख्या 1,924 तक पहुंच गई। राज्य में पिछले साल 11 नवंबर को 1,220 मामले आए थे। सुंदरगढ़ जिले में सबसे अधिक 224 मामले आए, उसके बाद खुर्दा में 192 और कालाहांडी में 108 मामले आए। अधिकारी ने बताया कि गंजाम में कोविड-19 के एक रोगी ने संक्रमण के कारण दम तोड़ दिया। राज्य में अब 5,941 मरीजों का इलाज चल रहा है, जबकि 3,38,890 लोग अब तक इस बीमारी से उबर चुके हैं। 

ओडिशा में अब तक कोविड-19 के लिए 93.04 लाख से अधिक नमूनों की जांच हुई है। कोरोना वायरस की दूसरी लहर के मद्देनजर, ओडिशा सरकार ने पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ के साथ रेल और सड़क संचार को निलंबित करने का निर्णय लिया है, जहां बड़ी संख्या में नए मामले सामने आ रहे हैं और राज्य में प्रवेश करने वाले लोगों के लिए आरटी-पीसीआर जांच को अनिवार्य कर दिया गया है। भुवनेश्वर नगर निगम (बीएमसी) ने राज्य की राजधानी में सभी शैक्षणिक संस्थानों को अपने छात्रावासों को खाली कराने का आदेश दिया है।

वहीं, भारत में एक दिन में कोविड-19 के 1,31,968 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की कुल संख्या 1,30,60,542 हो गई है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, वायरस से 780 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,67,642 हो गई। 18 अक्टूबर के बाद सामने आए मौत के ये सबसे अधिक मामले हैं। आंकड़ों के अनुसार, देश में लगातार 30 दिनों से नए मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है और इसके साथ ही उपचाराधीन मरीजों की संख्या भी बढ़कर 9,79,608 हो गई, जो कुल मामलों का 7.5 प्रतिशत है। देश में 12 फरवरी को सबसे कम 1,35,926 उपचाराधीन मरीज थे। यह संख्या उस समय के कुल मामलों का 1.25 प्रतिशत थी। 

ये भी पढ़ें

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement