भुवनेश्वर: ओडिशा में कोविड-19 से 67 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 7,901 हो गई। वहीं 609 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10,07,112 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। इस साल अप्रैल में महामारी की दूसरी लहर के दस्तक देने के बाद से राज्य में यह सबसे कम दैनिक मामलों का आंकड़ा है। अधिकारी ने बताया कि रविवार को 64,991 नमूनों की जांच हुई, जिनमें से 609 में संक्रमण की पुष्टि हुई। जांच संक्रमण दर 0.93 फीसदी दर्ज की गई, जो कि पिछले पांच महीने में पहली बार एक फीसदी से नीचे गई है।
अधिकारी ने बताया कि संक्रमण के नए मामले भले ही कम आए हों लेकिन बच्चों में संक्रमण दर में वृद्धि हो रही है। सोमवार को यह 15.92 फीसदी रही जो कि रविवार को 14.01 फीसदी और शनिवार को 13.47 फीसदी थी। खुर्दा जिले में कोरोना संक्रमण के सबसे ज्यादा 209 नए मामले सामने आए हैं। राजधानी भुवनेश्वर इसी जिले का हिस्सा है। राज्य में 7,528 मरीजों का उपचार चल रहा है जबकि 9,91,630 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। ओडिशा में अब तक 2.17 करोड़ लोगों को वैक्सीन की खुराक दी गई है।
वहीं, ओडिशा सरकार ने राज्य स्तरीय सीरो सर्वेक्षण शुरू किया है। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के क्षेत्रीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान केंद्र को 12 जिलों में यह सर्वेक्षण करने को कहा गया है। अधिकारी ने कहा, ‘‘सीरोलॉजिकल सर्वेक्षण से राज्य में अलग-अलग उम्र समूह के लोगों और स्वास्थ्य कर्मियों के बीच कोरोना वायरस की एंटीबॉडी के बारे में आकलन करने में मदद करेगा।’’
अधिकारी ने बताया कि यह सर्वेक्षण संबलपुर, सुंदरगढ़, झारसुगुडा, क्योंझर, खुर्दा, पुरी, बालासोर, मयूरभंज, जाजपुर, कंधमाल, कालाहांडी और नबरंगपुर में 15 सितंबर तक चलेगा। उन्होंने कहा कि सर्वेक्षण के परिणाम कोविड-19 प्रबंधन और टीकाकरण रणनीति के लिए उपयोगी होंगे।
ये भी पढ़ें
- क्या अफगानिस्तान में तालिबान सरकार को मान्यता देगा रूस? सामने आया विदेश मंत्री लावरोव का बड़ा बयान
- अमेरिका के कहने पर पाकिस्तान ने जेल से छोड़ा, आज बना तालिबान की जीत का चेहरा
- अफगानिस्तान पर तालिबान का कब्जा, क्या हुआ और क्या होगा अभी, खौफ में महिलाएं
- अफगान सेना पर अमेरिका ने खर्च किए अरबों डॉलर, फायदा मिला तालिबान को