भुवनेश्वर: ओडिशा में कोविड-19 से 69 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 5,377 हो गई। वहीं 1,917 नए मामले सामने आए हैं, जिसके साथ शुक्रवार को कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 9,63,851 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि नए मामलों में से 1,109 मामले पृथकवास केंद्रों से सामने आए हैं और 808 मामले संक्रमितों मरीजों के संपर्क में आए लोगों की जांच के बाद सामने आए। खुर्दा जिले से सबसे ज्यादा 518 मामले सामने आए। वहीं कटक से 256 और पुरी से 118 मामले सामने आए।
उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार को कम से कम 2,210 कोरोना मरीज संक्रमण मुक्त हुए, जिसके बाद कुल स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 9,39,160 हो गई। ओडिशा में फिलहाल 19,261 मरीजों का उपचार चल रहा है। अधिकारी ने बताया कि इस तटीय राज्य में बृहस्पतिवार को 2,36,774 वैक्सीन की खुराक दी गई।
मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने बताया कि राज्य में अभी तक कोविड-19 वैक्सीन की 1.5 करोड़ खुराक दी जा चुकी है। पटनायक ने ट्वीट किया, ‘‘ओडिशा ने कोविड-19 वैक्सीन की 1.5 करोड़ से अधिक खुराक देकर वैक्सीनेशन अभियान में एक बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है। इतनी तेजी से वैक्सीनेशन अभियान को अंजाम देने और लोगों की जिंदगी बचाने के लिए स्वास्थ्य कर्मियों की प्रतिबद्धता और उनके कठिन परिश्रम की सराहना करता हूं।’’
आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, राज्य में कोविड-19 वैक्सीन की अभी तक कुल 1,50,01,126 खुराक दी गई है। स्वास्थ्य विभाग ने भी ट्वीट कर स्वास्थ्य टीम के हरेक सदस्य का शुक्रिया अदा किया।
ये भी पढ़ें
- तीन सौ से अधिक लोगों का अंतिम संस्कार करने वाला व्यक्ति कोरोना से जंग हारा
- कोरोना ने बरपाया कहर, अब तक जान गंवा चुके हैं 740 से ज्यादा डॉक्टर्स
- कोरोना मरीज के जाने के बाद 2 से 3 घंटे बाद तक भी हवा में रहता है वायरस, तीन सेंट्रल लैब ने चेताया
- सिलेब्रिटी, नेता कैसे खरीद रहे कोविड-19 रोधी दवाएं, बॉम्बे हाईकोर्ट ने महाराष्ट्र सरकार को फटकारा