Wednesday, November 06, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. ओडिशा में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस से 68 लोगों की मौत, सामने आए 1041 नए मामले

ओडिशा में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस से 68 लोगों की मौत, सामने आए 1041 नए मामले

अधिकारी ने बताया कि सोमवार से लगातार तीन दिन दैनिक संक्रमितों की संख्या 1000 के नीचे थी जो पिछले 24 घंटे में बढ़ गयी है। उन्होंने बताया कि दैनिक संक्रमण दर 1.57 फीसदी है जबकि बुधवार को यह 1.43 प्रतिशत था।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: August 19, 2021 20:26 IST
Odisha logs 1,041 new COVID-19 cases, 68 fresh fatalities- India TV Hindi
Image Source : PTI ओडिशा में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण से 68 और लोगों की मौत हो गयी।

भुवनेश्वर: ओडिशा में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण से 68 और लोगों की मौत हो गयी जिसके बाद महामारी से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़ कर 7154 हो गयी है। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में 1041 नये मामले सामने आये जिसके बाद प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 9,98,187 हो गयी है। नये संक्रमितों में 128 बच्चे एवं किशोर भी शामिल हैं।

अधिकारी ने बताया कि सोमवार से लगातार तीन दिन दैनिक संक्रमितों की संख्या 1000 के नीचे थी जो पिछले 24 घंटे में बढ़ गयी है। उन्होंने बताया कि दैनिक संक्रमण दर 1.57 फीसदी है जबकि बुधवार को यह 1.43 प्रतिशत था। कोरोना महामारी की तीसरी लहर का असर बच्चों पर अधिक होने की चिंताओं के बीच विभाग ने यह स्पष्ट किया कि 1041 नये मरीजों में से 128 संक्रमित बच्चे एवं किशोर हैं।

उन्होंने बताया कि प्रदेश में अभी 9,664 मरीज उपचाराधीन हैं जबकि 9,81,316 मरीज संक्रमण मुक्त हुये हैं। प्रदेश में बुधवार को 845 मरीज ठीक हुये हैं। इस बीच प्रदेश में वैक्सीनेशन की शुरूआत के बाद से बुधवार तक वैक्सीन की 2,01,03,544 खुराक दी जा चुकी हैं जिनमें से 46,76,107 लोगों को वैक्सीन की दोनों खुराक दी जा चुकी हैं।

ये भी पढ़ें

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement